scriptभारती घोष से पूछताछ कर सकती है पुलिस | Police can question Bharti Ghosh | Patrika News

भारती घोष से पूछताछ कर सकती है पुलिस

locationकोलकाताPublished: Apr 16, 2019 08:39:34 pm

Submitted by:

Renu Singh

-सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

kolkata west bengal

भारती घोष से पूछताछ कर सकती है पुलिस

नई दिल्ली/कोलकाता

पश्चिम मिदनापुर की पूर्व पुलिस अधीक्षक तथा घाटाल लोकसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार भारती घोष से पश्चिम बंगाल पुलिस पूछताछ कर सकती है। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस को भारती घोष से विभिन्न मामलों में पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। हालांकि शीर्ष अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि भारती घोष पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। पुलिस केवल उनसे पूछताछ कर सकती है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि भारती घोष पर कुल 10 मुकदमे दायर हैं। मगर वह किसी मामले में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। भारती घोष के अधिवक्ता ने कहा कि उनकी मुवक्किल लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार है। उन्हें प्रचार से रोकने के लिए राज्य सरकार ऐसा करना चाहती है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि भारती घोष से पुलिस पूछताछ कर सकती है। उन्हें विभिन्न मामलों में पुलिस जांच का सहयोग करना होगा। अन्यथा अदालत उन पर कार्रवाई करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारती घोष की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी। मंगलवार को गिरफ्तारी पर रोक के अपने पूर्व आदेश को बहाल रखते हुए अदालत ने पुलिस को पूछताछ करने की अनुमति दे दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो