गिरफ्तार पुलिसवाले में एक पहचाना सा आनिस के पिता को गिरफ्तार होम गार्ड और सिविक पुलिस दोनों की तस्वीरें दिखाने पर उन्होंने कहा कि इनमें से एक पहचाना सा लग रहा है। उसको सामने लाने पर वे जरूर पहचान लेंगे। गिरफ्तार पुलिसवालों में एक आमता थाने की गश्ती वैन के निलंबित होम गार्ड काशी नाथ बेरा और एक सिविक पुलिस प्रीतम भट्टाचार्य शामिल हैं।
पुन: पोस्टमार्टम करवाना चाहती है पुलिस बागनान थाने के उपनिरीक्षक व एसआईटी के जांच अधिकारी सौमेन गंगोपाध्याय बुधवार को आनिस खान के घर जांच के लिए गये। आनिस खान के परिवार ने पिछले दिनों यह आरोप पुलिस पर लगाया था कि उनके पहुंचने से पहले ही आनिस के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने करवा दिया था। उसी आरोप के तहत सौमेन ने कहा कि वे आनिस के शव को कब्र से निकाल कर मजिस्ट्रेट की मौजूगी में पुन: पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हैं। आप अनुमति दें। इस पर आनिस खान के पिता ने कहा कि वे अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट में समानता होने पर वे दुबारा पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। अगर दोनों रिपोर्ट अलग-अलग होगी तो दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वह भी कोर्ट या सीबीआइ की निगरानी में होगा।
सीबीआइ या अदालत मांगेगी तब दिया जाएगा फोन आनिस के परिजनों का कहना है कि अगर सीबीआइ या अदालत आनिस के मोबाइल को मांगेगी तब फोन दिया जाएगा। एसआईटी के सदस्य मंगलवार को आनिस के घर जाकर उसके मोबाइल को पुलिस को सौंपने के लिए कहे थे। तब परिवार ने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें मोबाइल जमा करने के लिए एक नोटिस दिया गया।
आनिस के भाई को धमकी आनिस के भाई को किसी ने उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी दी है। धमकी में यह कहा गया है कि वे सीबीआइ की जांच की मांग को छोड़ दें। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, आनिस खान के भाई साविर खान को मंगलवार की देर रात एक बजकर चार मिनट उसके मोबाइल फोन पर किसी अंजान नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकाया है। फोन करनेवाले ने कहा कि सीबीआई जांच की मांग मत करों नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसकी जानकारी आनिस खान के भाई साविर खान ने मीडिया को देते हुए बताया कि हत्या में शामिल लोग ही इस तरह की धमकी दे रहे हंै।