scriptPolitical Violence: बंगाल में फिर तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत | Political Violence: Trinamool-BJP supporters clash in Bengal again | Patrika News

Political Violence: बंगाल में फिर तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत

locationकोलकाताPublished: Jun 29, 2019 10:06:38 pm

– मारपीट, घरों में तोडफ़ोड़, फायरिंग, बमबाजी
– पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोपकोलकाता

Kolkata West Bengal

Political Violence: बंगाल में फिर तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत

कोलकाता

लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल और भाजपा (TMC-BJP) समर्थकों के बीच शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई थम नहीं रही है। शुक्रवार रात पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट इलाके के नपाड़ा और साकानाय गांव में वर्चस्व को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच जोददार झड़प हुई। झड़प के दौरार मारपीट, घरों में तोडफ़ोड़, फायरिंग और बमबाजी की गई। पुलिस की ओर से भी गोली चलाए जाने की खबर है। बम एवं गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। हालांकि पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है। तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का कहना है कि देर रात भाजपा समर्थित सशस्त्र लोग दोनों गांवों में घुस आए। उनकी पार्टी के पंचायत प्रधान एवं समर्थकों के घरों में घुस कर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर बमबाजी की गई। घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची तो भाजपा समर्थकों ने पुलिस को निशाना बना कर भी फायरिंग और बमबाजी की। फिर भीड़ को तितर-वितर करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई। जिला भाजपा इकाई ने वारदात के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने पहले उनकी पार्टी के समर्थकों के घरों पर हमला किया था। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। आला पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वारदात के संबंध में ५ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने में रोककर रखा गया है। विस्तृत जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो