scriptप्रदूषण नियंत्रण परिषद अधिकारी का दूधपुकुर दौरा  | pollution control board visits doodh pukur | Patrika News

प्रदूषण नियंत्रण परिषद अधिकारी का दूधपुकुर दौरा 

locationकोलकाताPublished: Jun 20, 2015 11:44:00 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

दूधपुकुर का शनिवार की सुबह प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अधिकारी समेत जिले की उच्चस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया।

doodh pukur

doodh pukur

हुगली. 
तारकेश्वर मंदिर के समीप पवित्र दूधपुकुर का शनिवार की सुबह प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अधिकारी समेत जिले की उच्चस्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। प्रदूषण बढऩे के कारण तलाशे। टीम में नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन सामंत, इंजीनियर दयापन घोष, बीडीओ प्रभांसु हल्दर और मंदिर पुजारी कमेटी के सचिव संदीप चक्रवर्ती मौजूद रहे। 
प्रदूषण नियंत्रण परिषद केअधिकारी ने कहा कि वे अपनी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला न्यायाधीश को सांैप देगे। जिला प्रशासन ने दूधपुकुर में प्रदूषण के कारण स्नान करने पर रोक लगा दी है। प्रदूषण का स्तर नापने राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने भेजी थी। 
भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर जाने वाले तीर्थ यात्रियों का जत्था इसी दूधपुकुर में स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करता रहा है। भक्त दूधपुकुर की तुलना पवित्र गंगा से करते हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो