कोलकाताPublished: Oct 17, 2023 05:33:09 pm
Mohit Sabdani
पिछले दिनों भारी बारिश (rain) से बाढ़ जैसे हालात झेल चुके पश्चिम बंगाल (west bengal) में एक बार फिर बारिश (rain) की सम्भावना है। बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में निम्न दबाव के प्रभाव से नवमी और दशमी के दिन तटीय और आस पास के जिलों में बारिश (rain) होने की सम्भावना है। possibility of rain in west bengal during durga puja due to cyclone forming in bay of bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) को पिछले दिनों भारी बारिश ने खूब भिगोया था जिसके बाद वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। उसके बाद अलीपुर मौसम विभाग ने दुर्गा पूजा (durga puja) के दौरान षष्ठी से अष्टमी तक मौसम सुहावना रहने की घोषणा की थी। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं और बारिश (rain) ने एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर पानी फेरने का मन बना लिया है।