scriptपोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा अब खडग़पुर में | Post office passport service now in Kharagpur | Patrika News

पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा अब खडग़पुर में

locationकोलकाताPublished: Sep 25, 2018 04:04:59 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 27 सितम्बर से होगी शुरू

kolkata west bengal

पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा अब खडग़पुर में


खडग़पुर . पश्चिम मिदनापुर के खडग़पुर टेक्नोलॉजी मुख्य डाकघर, आईआईटी कैम्पस से भी पासपोर्ट आवदेन किए जा सकते हैं। आवेदन ग्रहण करने की शुरूआत 28 सितम्बर से होगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 27 सितम्बर को पोस्टआफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरुआत होगी। प्रतिदिन यहां से 30 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 25 सितम्बर तक जो वेबसाइट से आवेदन करेंगे उनके आवेदन 27 व 28 सितम्बर को स्वीकार किए जाएंगे। जिन्होंने आवेदन किए हैं उन्हें अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधारकार्ड लेकर जाना पड़ेगा।

 

एयरपोर्ट से टैक्सी बुकिंग को नया एप्प

-विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने चालू किया

कोलकाता . नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के यात्रियों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सहूलियत के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक एप्प जारी किया गया है। यह एप्प सोमवार से चालू हो गया। प्ले स्टोर में जाकर विधाननगर पुलिस प्रीपेड टैक्सी एप्प को डाउन लोड कर अपना फोन नम्बर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस बारे में विधाननगर सिटी पुलिस डीसी (सदर) अमित पी जाभालगी ने बताया कि इस एप्प के जरिए यात्री पहले से ही टैक्सी बुक कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को प्री-पेड टैक्सी के लिए कतार में नहीं लगना होगा। 24 घंटे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। मालूम हो कि देर रात में हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट से घर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का यह एप्प उनके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है।

 

बनें सकारात्मक, तो कार्य होंगे साकार

कोलकाता . सिटी सेंटर रेसीडेंसी कोलकाता साल्टलेक में नारायण रेकी सत्संग परिवार की ओर से रेकी सेशन का आयोजन किया गया। इसमें 500 से अधिक लोगों ने रेकी से अपने जीवन को सफल बनाने के मंत्र सीखे। इस सफल कार्यशाला में 6 नई सदस्यों ने साधिका की दीक्षा ली। मुंबई से आई साधिका अंजू तोदी, विनीता गोइंका का और प्रीति टिबरीवाल के सानिध्य में यह कार्यक्रम बहुत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में समाज सेविका सरला बिनानी तथा अमृता नेवर अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। 30 दिसम्बर को कोलकाता में नारायण उत्सव का आयोजन निश्चित हुआ है। यह सत्र नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका, रेकी ग्रैंड्मास्टर व गुरु राज दीदी के विशेष सानिध्य में होगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो