कोलकाता

अभा पोस्टल कल्चरल मीट

4 Photos
Published: August 19, 2019 03:55:46 pm
1/4

गौतम भट्टाचार्य,चीफ पीएमजी, पश्चिम बंगाल मण्डल ने महात्मा सदन में 34 वीं अखिल भारतीय पोस्टल कल्चरल मीट का उद्घाटन किया। देश भर से विभिन्न डाक मंडल के 400 से अधिक प्रतिभागी शहर में आए।

2/4

मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक (डाक), ने संस्कृति चिकित्सा द्वारा जेल के कैदियों के दिमाग को बदलने के विचार पर एक विशेष कवर जारी किया। संगीत का चिकित्सीय उपयोग चिंता को कम करने, संज्ञानात्मक कामकाज में सुधार, शारीरिक पुनर्वास को बढ़ावा देने और पारस्परिक संचार को बढ़ाने के उद्देश्य से है।

3/4

आलोकानंद रॉय ने कुछ साल पहले इस शहर में इसे एक प्रयोग के रूप में लिया था। डांसर और सामाजिक कार्यकर्ता आलोकानंद रॉय गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में थी।

4/4

18 अगस्त तक चली इस मीट में प्रतियोगिताएं हिंदुस्तानी और कर्नाटकी शैली के संगीत, लघु नाटक और मोनो अभिनय, नृत्य के विभिन्न रूपों में आयोजित की गई। शास्त्रीय संगीत व नृत्य और लोक संगीत आदि की प्रस्तुति होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.