उत्तर दिनाजपुर में वोट बाद हिंसा, 1 की मौत
वोट बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या पहुंची 4

कोलकाता
उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर इलाके में बुधवार को वोट बाद हिंसा में एक तृणमूल कांग्रेस समर्थक मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में पंचायत चुनाव बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या 4 हो गई। मंगलवार को दक्षिण 24 परगना, नदिया और उत्तर दिनाजपुर जिले में 1-1-1 जने की मौत हुई है।
ग्वालपोखर इलाके में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में एक महिला समेत और तीन जने घायल हैं। सभी को इलाज के लिए रायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक को गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान मोहम्मद तहीरु²ीन (50) के रूप में हुई है। वह निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक बताया जा रहा है। हमले का आरोप ऑल इडिया फारवर्ड ब्लॉक के समर्थकों पर है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमदम गांव में सुबह लगभग 11:00 बजे कथित ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक समर्थकों ने घर में तहीरु²ीन की नृशंस ढंग से हत्या कर दी। पहले उसे बेरहमी से पीटा गया, फिर धारदार हथियार से गोद-गोद कर मार डाला। इसके बाद दोनों दल के समर्थकों में भिड़त हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग और बमबाजी की गई। एक -दूसरे पर बांस, लाठी एवं डंडे से हमला किया गया। भिड़ण्त में एक महिला समेत तीन जने घायल हो गए। घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों दल के समर्थक भागे। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। घटना के संबंध में दोनों तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने में रोक रखा था। पूछताछ जारी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज