फुटबॉल में अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रसून बनर्जी ने अपना नामांकन पत्र भरा
फुटबॉल में अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रसून बनर्जी ने अपना नामांकन पत्र भरा
- बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक पहुंचे थे

तृणमूल प्रत्याशी प्रसून बनर्जी ने नामांकन भरा
- बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक पहुंचे थे
हावड़ा
हावड़ा सदर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रसून बनर्जी ने बुधवार को जिला कलक्टर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा। फुटबॉल में अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रसून ने हावड़ा की न्यू कलेक्टरेट बिल्डिंग में कलक्टर चैताली चक्रवर्ती को नामांकन पत्र सौंपा। उनके साथ राज्य के सहकारिता मंत्री व जिला तृणमूल अध्यक्ष अरुप राय, विधायक गुलशन मल्लिक, जटू लाहड़ी, सुप्रीति चटर्जी सहित कई नेता मौजूद रहे। बुधवार दोपहर सैकड़ों तृणमूल समर्थकों के साथ 64 वर्षीय प्रसून हावड़ा मैदान फ्लाई ओवर के नीचे जुलूस के साथ पहुंचे। उनके साथ कुछ युवाओं ने अपनी बनियान पर यह लिखा लिया था कि फिर प्रसून। फ्लाई ओवर के नीचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिंदाबाद, मां माटी मानुष जिंदाबाद और प्रसून बनर्जी जिंदाबाद के नारे लगाए। अरुप राय ने पत्रकारों को बताया कि इसबार प्रसून बनर्जी की जीत भारी मतों से होगी। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही नारा है, विकास। २०१३ से सांसद प्रसून हरे रंग की पंजाबी और सिर पर टोपी लगाकर नामांकन भरने पहुंचे थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज