scriptप्रेम मिलन ने कराया 360 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण | prem milan conducted free healt check up camp | Patrika News

प्रेम मिलन ने कराया 360 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

locationकोलकाताPublished: Mar 24, 2019 10:35:20 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नेत्र जांच, रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी जांच

kolkata

प्रेम मिलन ने कराया 360 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

कोलकाता. प्रेम मिलन की ओर से रविवार को उत्तर कोलकाता के आमी शांति छाई क्लब के सहयोग से अहरीठोला बंग विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी आत्माबोदनंदा, श्यामल सेन, मदन शील, वार्ड 20 पार्षद पार्षद विजय उपाध्याय, पवन भगत ,राज कुमार बोथरा, देवाशीष दत्ता और प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सर्राफ उपस्थित थे। पार्षद विजय उपाध्याय ने कहा कि प्रेम मिलन जिस तरह बस्ती इलाकों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है वो काबिले तारिफ है। श्यामल सेन ने कहा कि जागरूकता के अभाव में नेत्र रोगियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इतना इजाफा हो रहा है। पीडि़च रोगी जल्द से जल्द इस रोग से निजात पाना चाहता है इसलिए प्रेम मिलन (कोलकता )बस्ती इलाकों में जाकर नि:शुल्क नेत्र जांच कर रोगी को चश्मा ओर दवा देता है। आत्माबोदनंदा ने कहा कि प्रेम मिलन मानव सेवा विशेष कर चिकित्सा क्षेत्र में जो काम कर रहा है वह अतुलनीय है। शिविर में 360 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. रितोभरकर गांगुली, आंखों की तकनीकी जानकार डॉ. रेणु सिंह, मिमी सेन के अलावा विभिन्न क्षेत्र के विशिष्ट चिकित्सकों ने शिविर में नेत्र जांच, रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी जांच की। इसके अलावा साधारण चिकित्सा तहत जिन लोगों की जांच की गई, उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी दी गई। शिविर को सफल बनाने में राजकुमार बागला, दिलीप सर्राफ, मनोज जायसवाल, निदिश अग्रवाल, कृष्ण कुमार मूंधड़ा, महेंद्र टिबड़ेवाल और अशोक शर्मा सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो