कोलकाता

प्रेम मिलन ने दी 70 नेत्र ज्योति

प्रेम मिलन के नेत्र चिकित्सा केंद्र में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन

कोलकाताMay 15, 2019 / 12:36 pm

Shishir Sharan Rahi

प्रेम मिलन ने दी 70 नेत्र ज्योति

कोलकाता. प्रेम मिलन के नेत्र चिकित्सा केंद्र में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में 70 ऑपरेशन किए गए। कमल दुग्गड़ उद्घाटनकर्ता थे। प्रेम मिलन व श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से प्रकाश परख चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क आंख ऑपरेशन शिविर लगाया गया। इस मौके पर प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सर्राफ, भंवरलाल बैद, मानक चंद पारख, सम्पतमल बछावत, तेजकरण बोथरा, बुधमल लुनिया, नरेंद्र बरेडिय़ा, राकेश पारख, पवन भगत, राज कुमार बोथरा आदि उपस्थित थे। वक्ताओं ने प्रेम मिलन की निस्वार्थ निष्ठा और सेवाकार्य की प्रशंसा की। रवीन्द्र सरणी स्थित निशुल्क नेत्र चिकित्सा केंद्र में डॉ सुभ्रो घोषाल ने रेनू सिंह के सहयोग से 70 लोगों का सफल ऑपरेशन किया। जिन 70 लोगों का सफल ऑपरेशन हुआ वे कोलकाता के विभिन्न इलाकों हावड़ा, राजारहाट के निवासी है। शिविर का निरिक्षण अजय भंसाली, पुरोहित पारख, मोहित पारख ने किया। शिविर को सफल बनाने में संजय अग्रवाल, कमल कांत मोदी, दिलीप सराफ, महेंद्र टिबरेवाल, निधीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल व अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Home / Kolkata / प्रेम मिलन ने दी 70 नेत्र ज्योति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.