scriptप्रेम मिलन ने दी 68 लोगों को नवज्योति | PREM milan organised free eye camp | Patrika News

प्रेम मिलन ने दी 68 लोगों को नवज्योति

locationकोलकाताPublished: Jun 10, 2019 10:19:21 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर

kolkata

प्रेम मिलन ने दी 68 लोगों को नवज्योति

कोलकाता. प्रेम मिलन के बैनर तले सागरमल चौधरी, शांति देवी चौधरी (रजोदिया) की स्मृति में उनके पुत्र ओमप्रकाश प्रतीक चोधरी की तरफ से 68 लोगों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हें नवज्योति प्रदान की गई। ओमप्रकाश चौधरी ने रविवार को रवींद्र सरणी स्थित प्रेम मिलन के नेत्र चिकित्सालय में दीप जलाकर निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेम मिलन के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, सचिव चंदकांत सर्राफ, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, अशोक झा, प्रकाश पारख, सम्पतमल बछावत, विनोद लड्ढा, राजेश मोर, अशोक जैन, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, सरिता खण्डेलवाल, विकास मूंधड़ा, रितु खण्डेलवाल, कमल खण्डेलवाल आदि मौजूद थे। संचालन करते हुए प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत ने कहा कि कोलकाता-हुगली से आए 68 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया। अध्यक्ष सज्जन ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि जिस मंशा से हमारी संस्था का गठन किया गया था वह उस पर खरी उतर रही है। राजकुमार बोथरा, पवन भगत, दामोदर मोर ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में कृष्ण कुमार मूंधड़. महेन्द्र टिबड़ेवाल, कमलकांत मोदी, राजकुमार बागला, संजय अग्रवाल, दिलीप सर्राफ, अशोक शर्मा आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो