scriptप्रेम मिलन ने दी 51 नेत्र ज्योति | prem milan organised free eye operation camp at kolkata | Patrika News

प्रेम मिलन ने दी 51 नेत्र ज्योति

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 10:49:26 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में 51 नेत्र रोगियों का फेको पद्धति से सफल ऑपरेशन

kolkata

प्रेम मिलन ने दी 51 नेत्र ज्योति

कोलकाता. प्रेम मिलन, कलकत्ता साड़ी डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे वैंकटेश उद्योग लिमिटेड के सहयोग से रविवार को आयोजित निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में 51 नेत्र रोगियों का फेको पद्धति से सफल ऑपरेशन किया गया। अध्यक्षता चंद्रशेखर सर्राफ ने की और केशव बुबना ने उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सर्राफ, विजय शंकर अग्रवाल, पवन भगत, विमल चंद जैन, दिनेश अग्रवाल दामोदर मोर, एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कोचर, राजकुमार बोथरा, अजय पसारी आदि उपस्थित थे। रवींद्र सरणी स्थित निशुल्क नेत्र चिकित्सा केंद्र में डॉ. शुभ्रो घोषाल ने नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह के सहयोग से हुगली जिले के हरिपाल से आए नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया। संयोजक गोपाल कोठारी, कन्हैयालाल कोठारी, विष्णुकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार बोथरा, श्रवन कुमार पाटनी ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में कमलकांत मोदी, राजकुमार बागला, महेन्द्र टिबड़ेवाल, संजय अग्रवाल, दिलीप सर्राफ, नंद किशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रतन जायसवाल, मनोज जायसवाल, अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। केशव बुबना ने कहा के प्रेम मिलन अंधत्व निवारण में बंगाल में फेको के जरिए निशुल्क ऑपरेशन कर नेत्र रोगियों को उनकी पीड़ा से निजात दिला रहा है। प्रेम मिलन में आने वाले रोगियों से किसी भी शुल्क के नाम पर एक भी पैसा नहीं लिया जाता और ऑपरेशन के बाद भी रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाता है। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में प्रेम मिलन के निस्वार्थ सेवा भावना की तारीफ की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो