bell-icon-header
कोलकाता

विदेशी पक्षियों के लिए तैयारी शुरू

– साफ हुई सांतरागाछी झील

कोलकाताJul 13, 2020 / 08:07 am

Vanita Jharkhandi

विदेशी पक्षियों के लिए तैयारी शुरू,विदेशी पक्षियों के लिए तैयारी शुरू,विदेशी पक्षियों के लिए तैयारी शुरू


हावड़ा
हर साल विदेशी पक्षियों का जमावड़ा सांतरागाछी झील में लगता रहा है पर झील की सही तरीके से रखरखाव न होने पर विदेशी पक्षियों की संख्या कम हो गई थी। इस बार सांतरागाछी झील की सफाई विदेशी पक्षियों के आने के पहले ही कर ली है। साथ ही उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही कार्य को गति दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी सांतरागाछी झील में आते है और रहते है पर इस झील में इतनी गन्दगी व हरे जलीय पौधे उग आते है उससे उनको तकलिफ होती है। हर साल झील की सफाई का काम अक्बूर में शुरू होता है पर देखा जाता है कि सर्दी में आने वाले पक्षी अगस्त से ही कुछ-कुछ आने लगते है। ऐसे में सफाई करने में भी दिक्कत आती है। हावड़ा नगर निगम की ओर से अन्य एनजीओ व संस्थाओं के माध्यम से झील की सफाई पहले ही खत्म कर ली है। अधिकारी ने बताया कि झील पूरी तरह से साफ है पर पक्षियों को बैठने व विश्राम करने के लिए कही-कही पानी में जलीय पौधों से बैठने का स्थान रखा गया है। इस बार कोरोना के कारण वाहन कम चले जिसके कारण प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हो जाने से झील पूरी तरह से विदेशी पक्षियों के लिए तैयार है। आशा करते है कि अगस्त में यदि पक्षियों का हुजूम आता है तो उनको निराश नहीं होना होगा।

Hindi News / Kolkata / विदेशी पक्षियों के लिए तैयारी शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.