scriptउत्तर बंगाल में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी | Preparations for the introduction of Corona vaccine started in North B | Patrika News

उत्तर बंगाल में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

locationकोलकाताPublished: Dec 21, 2020 11:57:20 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

तैयारी में लगा स्वास्थ्य विभाग

उत्तर बंगाल में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

उत्तर बंगाल में शुरू हुई कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी

कोलकाता
उत्तर बंगाल में भी जल्द ही कोरोना की वैक्सीन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सिलीगुड़ी में अभी इसकी स्टोरेज की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार जिले में पहले चरण में 10 हजार लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी। जिन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी,इसकी सूची स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रलय आचार्य का कहना है कि जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन के स्टोरेज की तैयारी शुरू कर दी गई है। वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड सेंटर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल समेत जिले के पार्वत्य क्षेत्र तथा समतल क्षेत्र मिलाकर कुल 30 जगहों पर वैक्सीन के स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां अन्य वैक्सीन रखे जाते हैं, वहीं कोरोना वायरस के भी वैक्सीन रखे जाएंगे। वैक्सीनेशन का कार्य एनबीएमसीएच से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक किया जाएगा। कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ने वाले अथवा वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में डॉक्टर, नर्स, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, केंद्रीय फोर्स के जवान, नगर निकाय व पंचायतों ऐसे कर्मचारी जो फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे हैं, समेत फ्रंट लाइन पर काम करने वाले अन्य कोविड वरियर्स को कोरोना वायरस वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए 10 हजार लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो