scriptजायसवाल दिवस पर आकांक्षा-एक पहल की प्रस्तुति | Presentation on Jaiswal Divas in kolkata | Patrika News

जायसवाल दिवस पर आकांक्षा-एक पहल की प्रस्तुति

locationकोलकाताPublished: Nov 18, 2018 10:34:57 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

स्थानीय चिनार पार्क में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

kolkata

जायसवाल दिवस पर आकांक्षा-एक पहल की प्रस्तुति

आकांक्षा के कलाकारों ने अपनी कला के जलवे को बिखेरा, संगीत आौर गीत के साथ डांस की मनोरम प्रस्तुति की
कोलकाता. महानगर की सांस्कृतिक संस्था आकांक्षा -एक पहल की ओर से जायसवाल दिवस के मौके पर स्थानीय चिनार पार्क में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आकांक्षा के कलाकारों ने अपनी कला के जलवे को बिखेरा, संगीत आौर गीत के साथ डांस की मनोरम प्रस्तुति की।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अभिनेता शिव जायसवाल ने कहा कि जायसवाल समाज के गौरव दिवंगत काशी प्रसाद जायसवाल जैसे महान विख्यात इतिहासकार जिनके अथक प्रयास और अवदान ने भारत के इतिहास को दिशा और दशा दी, उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज में कलाकारों और कला के अन्य विधाओं से जुड़े लोगो को सम्मान दे कर उनको उत्साहित कर के हम अपने समाज के युवाओं में चेतना जगा पाएंगे, तभी एक सुन्दर समाज की कल्पना कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि राज कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्था के राजकुमार जायसवाल, विकास गुप्ता , राकी जायसवाल ,अभिषेक जायसवाल ,सुनीता जायसवाल, लक्ष्मी साव सहित कई जने उपस्थित थे।

लायंस क्लब का मधुमेह परीक्षण कैंप
कोलकाता. लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट एवं लायंस क्लब क्लासिक ने निशुल्क मधुमेह परीक्षण कैंप लगाया। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 बी 2 के गवर्नर किशन पोद्दार एवं पूर्व जिला गवर्नर राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में 14 से 18 नवंबर तक लगातार 120 कैंपों का विभिन्न जगह आयोजन किया गया जिसका 18,260 लोगों ने लाभ उठाया।
लायंस क्लब ऑफ कोलकाता वेस्ट का तीसरा डायबिटीज चेकअप कैंप गगनदीप अपार्टमेंट 493/बी/2 जीटी रोड साउथ में लगाया गया। जिसमें 115 व्यक्ति लाभान्वित हुए। प्रकाश मूंदड़ा, अशोक सिंह और अमित बोथरा की इसमें उपस्थिति रही। क्लब अध्यक्ष सुप्रिया सिंह, सचिव कुसुम मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष सुनीता पांडेय, अंजू बजाज, संजय बजाज, संतोष सिंह, रेनू परसरामपुरिया, सुरेंद्र परसरामपुरिया, संगीता झा, शशि नागोरी , उमा अग्रवाल एवं गगनदीप अपार्टमेंट के अध्यक्ष शंकर बिरजुका का इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो