scriptप्रियम्वदा बिड़ला और जसवंत सिंह लोढ़ा स्कॉलरशिप वितरित | priyamvada birla scholarship was distributed | Patrika News

प्रियम्वदा बिड़ला और जसवंत सिंह लोढ़ा स्कॉलरशिप वितरित

locationकोलकाताPublished: Jun 15, 2019 04:30:05 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

एमपी बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हर्ष वी. लोढ़ा और माधव प्रसाद प्रियम्वदा बिड़ला एपेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी अनामिका लोढ़ा ने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरित की

kolkata

प्रियम्वदा बिड़ला और जसवंत सिंह लोढ़ा स्कॉलरशिप वितरित

कोलकाता. प्रियम्वदा बिड़ला और जसवंत सिंह लोढ़ा स्कॉलरशिप वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। एमपी बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हर्ष वी. लोढ़ा और माधव प्रसाद प्रियम्वदा बिड़ला एपेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी अनामिका लोढ़ा ने एक समारोह में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरित की। इसके तहत बंगाल के ग्रामीण इलाकों से तालुल्क रखने वाले छात्र शत-प्रतिशत दिव्यांग और बौनेपन रोग से प्रभावित शर्मिता बक्शी, असित मंडल, मोहम्मद अकबर अली, दीपू राय और जमीरुद्दीन शेख को स्कॉलरशिप दी गई। इस मौके पर साउथ प्वाइंट हाई स्कूल और एमपी बिड़ला फाउंडेशन एचएस स्कूल के 500 से ज्यादा छात्र, स्टॉफ मौजूद थे। छात्रवृत्ति के लिए योग्यता की कसौटी पर चुने गए 30 छात्रों में शामिल इन सभी को 4 साल के लिए सालाना २४ हजार की स्कॉलरशिप सौंपी गई। उन्हें कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक छात्रवृत्ति राशि दी गई, जिसमें ट्यूशन फीस, बोर्डिंग, मेस चार्ज और अध्ययन सामग्री के लिए अपने खर्चों को पूरा करना है। प्रियम्वदा बिड़ला स्कॉलरशिप की स्थापना २०१३ में माधव प्रसाद प्रियम्वदा बिड़ला एपेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो