धक्का देकर भाग गए आनिस के परिवार के मुताबिक, आनिस बागनान कॉलेज में पढ़ते समय छात्र संगठन एसएफआई के लिए काम करता था। जब वह कॉलेज में छात्र राजनीति कर रहा था उसी समय बागनान थाने में उसके खिलाफ कुछ मामले दर्ज हुए थे। परिवार का दावा है कि इतने सालों से कोई समन जारी नहीं किया गया और ना कोई पुलिस की पूछताछ हुई। परिवार का कहना है कि शुक्रवार को इलाके में जलसा का आयोजन हुआ था। आनिस वहां गया था। रात एक बजे वह घर लौटा। आनिस के बारे में सूचना पाकर पुलिस कथित तौर पर उसके घर छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया। आनिस के पिता ने दरवाजा खोला। पुलिस जानना चाहती थी कि आनिस कहां है। परिवार का दावा है कि आनिस के पिता को तब यह पता नहीं था कि उनका बेटा जलसे से घर लौट आया है। उसने पुलिस को बताया कि लड?ा घर पर नहीं है। एक पुलिस वाला बंदूक लेकर आनिस के पिता के पास खड़ा रहा और तीन सिविक पुलिस कर्मी उसे तलाश करने लगे। वे ऊपर छत पर गए। वहां पुलिस वालों और आनिस की बीच मामूली से कहासुनी हुई। इतने में पुलिस वालों ने आनिस को छत से नीचे धक्का दे दिया और पुलिस वाले वहां से भाग गये। आनिस के पिता ने शोर मचाया। लेकिन पुलिस वाले तेजी से वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस वाले कह रहे थे, सर चलिए हमारा काम हो गया।
पिता को धमकाया आनिस खान के भाई ने कहा उसके पिता ने जैसे ही दरवाजा खोला, पुलिस वालों ने बंदूक तानकर पिता को धमकाया और कहा कि तुम्हारे बेटे आनिस के नाम पर शिकायतें हैं। पिता ने कहा मेरे बेटे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। कभी कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस वालों ने कहा वो हम देख लेंगे।
पहले एसएफआई बाद में आईएसएफ पुलिस और स्थानीयवासियों के अनुसार मृत छात्र नेता का नाम आनिस खान (28) है। वह आलिया विश्वविद्यालय से एमबीए कर चुका था और कल्याणी विश्वविद्यालय का मास्क कमन्युकेशन का छात्र था। आनिस ने बागनान कॉलेज में पढऩे के दौरान एसएफआई ज्वाइन की थी। बाद में वह आईएसएफ में शामिल हो गया था।
आमजन का मददगार स्थानीय लोगों का दावा है कि आनिस खान इलाके के लोगों का साथ देता था। वह दिन हो या रात किसी भी समय आम लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहता था वह लोगों के लिए किसी से भी पंगा ले लेता था। वह इलाके में काफी लोकप्रिय था। इससे राजनीति से जु?े लोगों में उसके प्रति द्वेष रखते थे।
--
---------
इनका कहना है
***** पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी है। मृतक के पिता ने पुलिस के खिलाफ ही आरोप लगाया है।"
सौम्य राय, पुलिस अधीक्षक हावड़ा ग्रामीण।
--
"मामले की जांच कर पुलिस आरोपियों चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मदद करें।"
आमता विधायक सुकांत पाल
----
सौम्य राय, पुलिस अधीक्षक हावड़ा ग्रामीण।
--
"मामले की जांच कर पुलिस आरोपियों चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मदद करें।"
आमता विधायक सुकांत पाल
----
आनिस के पिता के साथ मैं आमता थाने पहुंचा। मामले में त्वरित कारवाई की मांग की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आसपास से और सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी
---
---
पुलिस आनिस खान को छत से धक्का देने की घटना की जांच कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे। लोकप्रिय छात्र नेता आनिस खान की हत्या कर विरोधियों की आवाज दबाई नहीँ जा सकती है।
हावड़ा एसएफआई के पूर्व नेता शैलेन्द्र कुमार राय