scriptक्वारंटाइन सेंटर: कांग्रेस नेता अधीर का राज्य सरकार पर हमला | Quarantine Center: Congress leader Adhir attacks state government | Patrika News

क्वारंटाइन सेंटर: कांग्रेस नेता अधीर का राज्य सरकार पर हमला

locationकोलकाताPublished: Jun 06, 2020 09:31:12 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

कहा, अमानवीय स्थिति की वजह से बंगाल में संक्रमण में इजाफा

क्वारंटाइन सेंटर: कांग्रेस नेता अधीर का राज्य सरकार पर हमला

क्वारंटाइन सेंटर: कांग्रेस नेता अधीर का राज्य सरकार पर हमला

कोलकाता. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में क्वारंटाइन सेंटरों में उचित सुविधाएं नहीं होने की वजह से राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। चौधरी ने दावा किया कि रहने की “अस्वस्थ और अमानवीय” स्थिति के कारण लोग भाग रहे हैं। अधीर ने कहा कि इसे लेकर कई जिलों में लोग क्वारंटाइन सेंटरों में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हालत इतने खराब हैं कि अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए तो वह संक्रमित हो जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पिछले दो महीने के दौरान राज्य सरकार को अधिक क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने और वहां सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए उपाय करना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर उदासीनता अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति करती हैं। अधीर ने कहा कि पहले पहले सरकार उन्हें वापस लाने में हिचक रही थी, और अब जब वे मजबूर हुई है तो उनको उनके हाल पर छोड़ दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटरों में खराब सुविधाओं की वजह से राज्य में मामले बढ़ रहे हैं।राज्य में हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो