scriptआधी रात से ही पत्थर, बोतल रखकर लगाई वैक्सीन की कतार | Queues for Corona Vaccination by placing stones, bottles | Patrika News

आधी रात से ही पत्थर, बोतल रखकर लगाई वैक्सीन की कतार

locationकोलकाताPublished: Apr 23, 2021 12:11:43 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

त्थर और बोतल की कतार चन्द्रकोना, गड़बेता घाटाल, दासपुर सहित कई इलाकों में वैक्सीन केन्द्रों के सामने देखी गई।

पत्थर, बोतल रखकर लगाई वैक्सीन की कतार

पत्थर, बोतल रखकर लगाई वैक्सीन की कतार

खडग़पुर. कोरोना की दूसरी लहर शक्तिशाली होने के साथ साथ जानलेवा साबित हो रही है। हर कोई अब कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिये कोविड वैक्सीन लेने की कोशिश कर रहा है। अस्पताल में कोविड वैक्सीन की किल्लत और दूसरी ओर बढ़ती हुयी भीड़ से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अब लोग रात को ही अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कतार लगा रहे हैं। यह कतार लोगों की नहीं होती, बल्कि पत्थर और बोतल की होती है। पत्थर और बोतल की कतार की तस्वीर चन्द्रकोना, गड़बेता घाटाल, दासपुर सहित कई इलाके मे मौजूद वैक्सीन केन्द्र के सामने कैद की गई। लोगो का कहना है कि जल्द से जल्द वैक्सीन मिल जाये इसलिए हमलोग रात को स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पत्थर, बोतल रखकर कतार बना देते है और सुबह जिस जगह पर पत्थर और बोतल रखे थे वहां खड़े हो
जाते हैं। कहने का मतलब है कि लोग पत्थर और बोतल रखकर अपनी जगह सुनिश्चित कर लेते हैं, जिससे सुबह जब वे जाएं तो उन्हें अपनी बारी के लिए पीछे लाइन में नहीं लगना पड़ेँ जहां उनका पत्थर या बोतल होती है, वे वहीं जाकर खड़े हो जाते हैंं।

ट्रेंडिंग वीडियो