scriptराहुल ने की अस्त होते सूर्य की पूजा | rahul gave arghya | Patrika News

राहुल ने की अस्त होते सूर्य की पूजा

locationकोलकाताPublished: Apr 12, 2019 01:20:52 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

चैती छठ पूजा पर दी शुभकामना

kolkata

राहुल ने की अस्त होते सूर्य की पूजा

कोलकाता. चैती छठ पूजा के अवसर पर भाजपा उत्तर कोलकात्ता के प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने गुरुवार को अहिरिटोला घाट पर जाकर अस्त होते सूर्य की पूजा अर्चना की। पूजन के बाद राहुल ने सभी को चैती छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देता है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है की आप सभी के साथ पूजा करने का मुझे सौभाग्य मिला। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष चंदा खरवार, संजय मण्डल, आनंद खरवार, चंदन सिंह आदि ने भी राहुल सिन्हा के साथ पुजा की और पहला अर्घ दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपास्थित थे। चैती छठ के अवसर पर हावड़ा सदर के नगर निगम इलाके के वार्ड 13 के नमक गोलाघाट पर कमल संघ की ओर से आयोजित छठ व्रती सेवा शिविर में हावड़ा सदर के भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्त के साथ भाजपा नेता व कमल संघ के सचिव उमेश राय निवर्तमान पार्षद गीता राय ने छठव्रतियों में आज पहला संझा अरघ भगवान भुवन भाष्कर को देने के अवसर कमल फूल माला व्रतियों में वितरण किया। कई साल से कमल संघ और भाजपा पार्षद के सहयोग से व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण चैती और कतकी छठ पर होता आया है। इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव को जीत का आशीष देते हुये सूरज भगवान को याद किया। कमल संघ के कार्यकर्ताओं में विनोद जायसवाल राजेश राय उमाशंकर प्रसाद सुरेंद्र जैन रमेश राय विवेक तिवारी के अलावा भाजपा नेता मानस नाग नेत्री बबिता जैन इन्दु सिंह आशा अग्रवाल के साथ कई महिलाएं व कार्यकर्ता पूजकों और व्रतियों की सेवा में लगे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो