scriptकोलकाता, हावड़ा समेत रोजवैली के 5 ठिकानों पर छापे | Raid on 5 bases of Rose vally including Kolkata, Howrah | Patrika News

कोलकाता, हावड़ा समेत रोजवैली के 5 ठिकानों पर छापे

locationकोलकाताPublished: Nov 03, 2018 11:17:08 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

ईडी ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, चिटफंड कंपनी की कई और बेनामी संपत्तियों के संकेत

kolkata

कोलकाता, हावड़ा समेत रोजवैली के 5 ठिकानों पर छापे

कोलकाता. रोजवैली चिटफंड मामले में धन शोधन (मनी लॉन्डरिंग) की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कंपनी के पांच ठिकानों पर औचक छापेमारी की। ईडी सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित ईडी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में 25 अधिकारियों ने पांच-पांच सदस्यों की टीम बनाकर कोलकाता के साल्टलेक स्थित चिटफंड कंपनी के मुख्यालय समेत ईएम बाईपास, बागुईआटी, उत्तर 24 परगना के बारासात और हावड़ा जिले के एक अन्य ठिकाने पर छापेमारी की। घंटों तलाशी अभियान चलाया गया है, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के खिलाफ नए सिरे से चल रही जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि ईडी के पास रोजवैली की संपत्तियों की जो सूची थी उसके अतिरिक्त और भी कई बेनामी संपत्तियां हैं जिसे गैरकानूनी तरीके से दूसरे के नाम पर खरीदा गया है। इसके बारे में खुलासा होने के बाद इससे संबंधित और अधिक तथ्य खंगालने के लिए छापेमारी की गई है। साल्टलेक स्थित कंपनी के मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं ताकि दस्तावेजों को इधर से उधर ले जाने या किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिल सके। पिछले चार सालों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसी तरह से बारासात, बाईपास, बागुईआटी और हावड़ा में भी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद जांच की गति आगे बढ़ाई जाएगी। इससे पहले गत 20 अगस्त को ईडी ने रोजवैली के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।

क्या है मामला
कंपनी ने अधिक रिटर्न देने का आश्वासन देकर बाजार से 17520 करोड़ रुपए की वसूली की थी जिसे बाद में लौटाने से इनकार कर दिया। इसमें इस बात का भी उल्लेख है कि कंपनी प्रमुख गौतम कुंडू और कंपनी के अन्य निवेशकों ने षड्यंत्र के तहत समूह के कारोबार, होटल, रियल इस्टेट, फिल्म आदि में हिस्सेदारी को विभिन्न टीवी चैनलों के जरिए प्रचारित किया ताकि निवेश करने वाले लोग इन पर भरोसा कर अधिक से अधिक रुपए जमा कराएं। भारी धनराशि बाजार से उठाने के बाद समूह ने इसे गबन कर लिया एवं लोगों को लौटाने से इनकार कर दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो