scriptजारी रहेगा बारिश का दौर | rainig will continue at kolkata | Patrika News

जारी रहेगा बारिश का दौर

locationकोलकाताPublished: Oct 30, 2018 11:08:44 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

बंगाल की खाड़ी से उत्तरी पाकिस्तान तक पश्चिमी विक्षोभ

kolkata

जारी रहेगा बारिश का दौर

कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से उत्तरी पाकिस्तान तक बने पश्चिमी विक्षोभ से अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाकों सहित मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होगी। उधर कोलकाता सहित आसपास के स्थानों में सोमवार से जारी बूंदाबांदी मंगलवार को भी जारी रही। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल चक्रवाती क्षेत्र बंगाल के उतरी भागों पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर है। इन दोनों चक्रवातों के बीच में एक ट्रफ रेखा बरकरार है, जो पूर्वी-तट से सटी हुई है। इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र लक्षद्वीप पर है। मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
गुलाबी सर्दी का अहसास
कोलकाता. महानगर में रविवार देर रात से जारी बूंदाबादी के साथ ही संपूर्ण बंगाल में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया, जो अगले 2 दिन तक जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रभाव का असर बंगाल के गांगेय और उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों से लेकर लंका तक पड़ा है। अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारी संजीव बंदोपाध्याय ने बताया कि निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रभाव के चलते कोलकाता, हावड़ा, हुगली में हल्की से भारी, तो दोनों 24 परगना, दोनों मिदनापुर सहित दक्षिण बंगाल के अन्य स्थानों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अनेक स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और वज्रपात की भी संभावना है। उधर कोलकाता के अनेक स्थानों में रविवार रात से शुरू बूंदाबांदी सोमवार दिनभर जारी रही। बारिश ने महानगरवासियों को गुलाबी सर्दी का अहसास करा दिया और रात में लोग पंखे बंदकर सोने पर मजबूर हो गए। अलीपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-दक्षिण 24 परगना और दोनों मिदनापुर जिलों में भारी बारिश होगी। बांकुड़ा, हावड़ा, हुगली, नादिया, बद्र्धमान, पुरूलिया आदि स्थानों में मध्यम से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो