scriptमौसम बदला, कोलकाता में रात को जमकर बरसे मेघ | raining at kolkata | Patrika News

मौसम बदला, कोलकाता में रात को जमकर बरसे मेघ

locationकोलकाताPublished: Apr 09, 2019 10:50:32 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

साउथ कोलकाता में गिरे पेड़, यातायात बाधित—2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम—–कारण-पश्चिमी विक्षोभ

kolkata

मौसम बदला, कोलकाता में रात को जमकर बरसे मेघ

कोलकाता. पिछले कुछ दिनों से कोलकाता सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में जारी कालबैशाखी के साथ प्री-मॉनसून बारिश का दौर लगातार मंगलवार को भी जारी रहा। महानगर में सुबह खिली धूप के बाद शाम होते-होते अचानक मौसम ने पलटा खाया और रात को तेज हवा के साथ अनेक स्थानों पर बारिश हुई। साउथ कोलकाता और अन्य स्थानों में इस दौरान पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कोलकाता सहित राज्य के लगभग सभी हिस्सों में गरजऔर तेज हवा के साथ बारिश हुई। आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ बर्धमान, वीरभूम, हुगली, मुर्शिदाबाद, नदिया मिदनापुर, डायमंड हार्बर, दीघा, बांकुड़ा, पुरूलिया और शांतिनिकेतन आदि स्थानों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर वॉच के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा,जिससे देश के उत्तर, पूर्व-पश्चिमी और दक्षिणी भागों तक ट्रफ रेखा बनने के आसार हैं। इसके कारण राजधानी नई दिल्ली, एनसीआर और अन्य प्रदेशों में 10 और 11 अप्रैल को धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश होगी। प्री-मॉनसून गतिविधियां मई तक जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो