scriptबंगाल में गरज के साथ बारिश | raining in bengal | Patrika News

बंगाल में गरज के साथ बारिश

locationकोलकाताPublished: Mar 15, 2019 09:38:49 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

प्रदेश में होली तक जारी रहेगा बारिश का दौर—–अगले सप्ताह की शुरुआत तूफान और बारिश से होने के आसार—-मौसम विभाग ने दी चेतावनी—–कारण—हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस

kolkata

बंगाल में गरज के साथ बारिश

कोलकाता. हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई राज्यों में बिगड़े मौसम के मिजाज का असर बंगाल में भी शुक्रवार को दिखा और शाम होते-होते बिजली की गर्जना, तेज हवा के साथ महानगर में बारिश हुई। एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू, लेकटाउन, जोका, धर्मंतल्ला और पार्क स्ट्रीट आदि स्थानों में शुक्रवार शाम होते ही मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि कोलकाता, बंगाल के गांगेय इलाकों सहित उत्तर बंगाल में बारिश होगी, जो 18 से 2 या 3 दिनों तक जारी रहेगी। यह भी संभावना है कि कोलकाता में इस बार बारिश होली के रंग को बदरंग कर सकती है, क्योंकि 21 मार्च तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है। दक्षिण बंगाल के अधिकांश स्थानों में शुक्रवार शाम को बारिश हुई और होगी। मौसम विभाग ने गरज के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में तूफान और बारिश की संभावना है। कोलकाता, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। मुख्य मौसम विज्ञानी, स्काईमेट वेदर महेश पलावत ने बताया कि इस बार बारिश और पश्चिमी विक्षोभ का दौर लगातार बन रहा है। जनवरी में 7, फरवरी में 5 और मार्च में 2 से 3 विक्षोभ अबतक आ चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो