scriptwater logging in howrah city_ बारिश ने खोली निकासी की पोल, हावड़ा में जल जमाव | Rains open drainage, water logging in Howrah | Patrika News

water logging in howrah city_ बारिश ने खोली निकासी की पोल, हावड़ा में जल जमाव

locationकोलकाताPublished: Aug 18, 2019 05:14:50 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

बारिश ने खोली निकासी की पोल, हावड़ा में जल जमाव

kolkata

water logging in howrah city_ बारिश ने खोली निकासी की पोल, हावड़ा में जल जमाव

बारिश ने खोली निकासी की पोल, हावड़ा में जल जमाव

– यातायात प्रभावित, कई थानों के समक्ष जमा हुआ पानी
हावड़ा

हावड़ा शहर में हुए जल जमाव से रेल व यातायात सेवा प्रभावित हुई। यात्रियों को परेशानी हुई। नगर निगम के निकासी के दावों की पोल खुल गई। कई लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। देश प्राण शाश्मल रोड में दासनगर जा रही मिनी बस का ***** मैन ***** में फंस गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया। यातायात प्रभावित हुआ। कई थानों मसलन बेंटरा, शिवपुर, बी गार्डेन, जगाछा, लिलुआ, सांतरागाछी, निश्चिंदा, मालीपांचघड़ा, बेलूर व बाली के सामने जल जमाव से पुलिस कर्मियों को परेशानी हुई।
जी टी रोड, गिरीश घोष रोड, सत्यनारायण टेंपल रोड, हावड़ा- आमता रोड, ड्रेनेज कैंनाल रोड, ईस्ट- वेस्ट रोड, बनारस रोड, नस्करपाड़ा रोड, लाल बाबू शायर रोड, राज्य के सचिवालय नवान्न के आस पास, शालीमार रेलवे स्टेशन के आस पास, शालीमार कोयला डिपो, शिवपुर, चटर्जीहाट, घोषपाड़ा, रामराजातल्ला, दासनगर, टिकियापाड़ा, बेलिलियस रोड, बेलगछिया, लिलुआ, पटुआपाड़ा, आन्नदनगर, भट्टनगर, रवीन्द्र सरणी, लिलुआ पोस्ट ऑफिस कार्यालय, बेलगछिया भगाड़, लिलुआ रेलवे क्वाटर्स, धर्मतल्ला रोड, घुसुड़ी, नस्करपाड़ा रोड, नंदी बागान, फकीरबागान, बी एल राय रोड, शशीभूषण सरकार लेन, माधवघोष रोड, जेलिया पाड़ा, शैलेन्द्र बोस रोड, किग्स रोड, रोजमेरी लेन, डबसन लेन, मुखराम कानोडिय़ा रोड, गोल मोहर रेलवे क्वाटर्स, डॉ पी के चटर्जी रोड, रॉउण्ड टैंक लेन, काउस घाट रोड, सहित कई इलाके जल मग्न हैं। सडक़ो पर जल जमाव के कारण बस, मिनी बस, टैक्सी, कार और अन्य वाहनों की संख्या कम है जिसके कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कुछ बाजार बंद रहे।
६ लोकल ट्रेनें रद्द

श्रीरामपुर-शेवड़ाफुल्ली व हावड़ा- बेलूरमठ के बीच 6 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया। हावड़ा रेलवे कारशेड में जमे पानी को निकालने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से चार बड़े पंप लगाए गए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि टिकियापड़ा में रेलवे पटरियों से जल निकासी के लिए 6 पंप लगाए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेन सेवा सामान्य रखने का प्रयास किया जा रहा है।
इनका कहना है
बारिश के कारण कहीं कहीं जल जमाव हुआ है। पंप चालू कर निगम कर्मी जल निकासी में लगे हुए हैं। निचले इलाकों में पानी निकलने में समय लगेगा।

बिजीन कृष्णा, प्रशासक व आयुक्त हावड़ा नगर निगम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो