script‘हर वर्ग को राहत देने वाली हो हुकूमत’ | rajasthani said about new govt. | Patrika News

‘हर वर्ग को राहत देने वाली हो हुकूमत’

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 05:05:21 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पत्रिका से बातचीत में बोले प्रवासी राजस्थानी, –17वीं लोकसभा का चुनावी समर

kolkata

‘हर वर्ग को राहत देने वाली हो हुकूमत’

कोलकाता. 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनावी समर में जहां एक ओर विभिन्न दल जीत की जुगत में जुटे हुए हैं, वहीं महानगर के विभिन्न स्थानों में चाय की दुकानों से क्लबों और मकानों तक चुनावी चर्चा जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में राजस्थान पत्रिका के साथ चुनाव पर चर्चा के दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की। कमोबेश सभी ने एक सुर में यहीं कहा कि लोकसभा चुनाव बाद केंद्र में चाहे किसी भी दल की सरकार बने, वह समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के नागरिकों खासकर मिडिल क्लास और महिलाओं के हित में काम करने वाली हो। ———–स्कूली बैग का बोझ कम होनई सरकार खासकर प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के भारी भरकम बैग के बोझ को कम करने पर ध्यान दे। विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास सहित अन्य मदों के नाम पर मनमानी फीस वसूल कर अभिभावकों से पैसे हड़पे जाते हैं, जिसपर नई सरकार अंकुश लगाए। नई सरकार देशवासियों के हित में विकास पर खास ध्यान दे, महिलाओं के हित में जनकल्याणाकारी योजनाएं लागू करे, युवाओं, बेरोजगारों को रोजगार दे और आतकंवाद के खात्मे पर प्रहार करे।–सुनीता नाहटा.—————ठोस फैसले लेने वाली हो सरकार केंद्र में मजबूत सरकार चाहिए, क्योंकि आज जो हालात है देश की उसमें ऐसा होना बेहद आवश्यक है। खासकर भारत जैसे विविधता वाले देश में केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली ऐसी सरकार के गठन की नितांत जरूरत है, जो ठोस फैसले ले सके। न कि जोड़तोड़ वाली सरकार। सेना को खुली छूट मिले ताकि आतंकवाद के फन को कुचला जा सके। —–निधि मूंधड़ा.————————-घोषणा-पत्र के वादे पूरा होंचुनावी घोषणा-पत्र में जो वादे किए जाएं वे चुनाव खत्म होने पर सरकार गठित होते ही हर हाल में पूरा हों। क्योंकि वादों के पूरा होने पर ही सही अर्थों में देश का विकास होगा। —-अजय जैन————————–मध्यम वर्ग को राहत देने वाली सरकार होपिछले 5 साल के वर्तमान सरकार के शासनकाल के दौरान नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अभी तक वे इससे नहीं उबर सके हैं। नई सरकार से यही अपेक्षा है कि वह कम से कम छोटे व्यापारियों सहित मिडिल क्लास पर ध्यान दे। —-पवन शर्मा———————-नई सोच वाली हो सरकारनई सरकार नई सोच वाली हो। महिलाओं के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करे। बेरोजगारों को काम की व्यवस्था करे और उच्च शिक्षा के लिए महंगी फीस को कम करे।—मुस्कान शर्मा———————-महिला हिंसा पर सख्त कानून होमहिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा चाहे वो घरेलू हो, शारीरिक या मानसिक। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाए। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।—सबिता जैन———————–भयमुक्त वातावरण कायम करने वाली हो सरकारनई सरकार ऐसी हो जो देश में भयमुक्त वातावरण कायम करे। महिलाओं के लिए रोजगार में आरक्षण की व्यवस्था हो। स्कूलों-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के नाम पर मोटी-मोटी फीस कम करे। छात्रों को आधुनिक शिक्षा कम लागत में हासिल कराने पर ध्यान दे।—-हंसिका जांगिड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो