scriptरक्त का धंधा करते गिरोह के दो गिरफ्तार | rakt ka dhandha karate giroh ke do giraphtaar | Patrika News
कोलकाता

रक्त का धंधा करते गिरोह के दो गिरफ्तार

बनगांव थाना इलाके के शक्तिगढ़ इलाके की घटना

कोलकाताJan 21, 2019 / 03:03 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

रक्त का धंधा करते गिरोह के दो गिरफ्तार

बनगांव . उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना इलाके के शक्तिगढ़ इलाके में मरीजों को रक्त देने की एवज में मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम अपर्णा अधिकारी व उत्तम दास हैं। उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अस्पतालों व नर्सिंगहोम में भर्ती मरीजों को रक्त लाकर देने के एवज में गिरोह के सदस्य मोटी रकम वसूल करते थे। वे मरीज के घरवालों से डेढ़ से दो हजार रुपए लेते थे। बुधवार को अपर्णा मरीज की रिश्तेदार बनकर ब्लड बैंक से रक्त लेने गई थी। उसको देखकर संदेह होने पर ब्लड बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। उससे पूछताछ के बाद ही उत्तम को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ में उन लोगों ने स्वीकार किया कि अस्पताल में काम करने वाले इस गिरोह के सदस्य हंै। जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है तो वे लोग गिरोह के दलाल से सम्पर्क करने को कहते है। इसी गिरोह के लोग मरीज के परिजन बनकर नि:शुल्क रक्त संग्रह करते और मरीज के घरवालों से पैसे लेते हंै। अपर्णा ने बताया कि मरीज के रिश्तेदार बनकर रक्त लाने के बदले में 500 से 600 रुपए तक उनको मिलता है। पुलिस इस गिरोह का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनों को 4 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो