scriptप्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली | Rally held in protest against banned firecrackers | Patrika News

प्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली

locationकोलकाताPublished: Oct 22, 2019 10:47:28 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

प्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली

प्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली

प्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली

प्रतिबंधित पटाखों के विरोध में निकाली रैली

– दिया पटाखे नहीं छोडऩे का संदेश
हावड़ा

प्रतिबंधित पटाखों व ध्वनि वाले पटाखों के विरोध में मंगलवार को हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से जागरुकता फैलाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया। गोलमोहर पार्क से शुरू हुई पद्यात्रा को खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में खेल राज्य मंत्री, पुलिस आयुक्त, इंग्लिश चैनल पार करने वाले दिव्यांग रोमो साहा, सूरज प्रसाद, उमेश राय, राजनीति व खेल जगत से जुड़े लोगों, 10 स्कूलों के प्रतिभागियों ने ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राएं हाथों में जागरूकता लिखी तख्ती लेकर नारे लगाते हुए शामिल रहे। डबसन रोड में मंत्री व पुलिस आयुक्त ने महिलाओं को दीप व अन्य सामाग्री प्रदान की। पदयात्रा डबसन रोड, डॉ अबनी दत्त रोड, सलकिया स्कूल रोड, होते हुए बांधाघाट पहुंची।
जहां सभी को प्रतिबंधित पटाखे नहीं छोडऩे की शपथ दिलाई गई। पदयात्रा में डीसी नार्थ वाई रघुवंशी, डीसी ट्राफिक अर्णव विश्वास, एसीपी नार्थ ए प्रतिक्षा, एसीपी नार्थ टू अमित कुमार साव, गोलाबाडी थाना प्रभारी विश्वजीत बनर्जी और मालीपांचघड़ा के प्रभारी अमित कुमार मित्र उपस्थित थे। श्रीराम बाटिका में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां रक्तदाताओं का उत्साह पुलिस आयुक्त ने बढ़ाया।
सभी थाना इलाकों में निकाली गई रैली
सिटी पुलिस के अंतर्गत सभी इलाकों में भी जागरुकता रैली निकाली गई। बाली में नीमतल्ला से शुरू हुई पदयात्रा लाल बाबा कॉलेज तक गई। जिसमें थाने के पुलिस कर्मियों समेत स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो