scriptरमुआ हत्याकांड: पत्नी का प्रेमी मास्टरमाइंड गिरफ्तार | ramua muder case his wife kajal lovers arrest | Patrika News

रमुआ हत्याकांड: पत्नी का प्रेमी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Jan 20, 2019 09:10:38 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

रमुआ हत्याकांड: पत्नी का प्रेमी मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पत्नी काजल के प्रेमी को बैरकपुर से दबोचा, बनाई थी योजनाकोर्ट ने कार्तिक सहित सभी चार आरोपियों को ९ दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

kolkata

रमुआ हत्याकांड: पत्नी का प्रेमी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

हावड़ा
कुख्यात राममूर्ति देवर उर्फ रमुआ हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी काजल के प्रेमी को शनिवार देर रात उत्तर २४ परगना के बैरकपुर अंचल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी का नाम कार्तिक यादव बताया है। कार्तिक ही रमुआ की हत्या का मास्टर माइंड था। पुलिस ने कार्तिक यादव सहित तीन अन्य आरोपियों को रविवार को बैरकपुर स्थित कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कार्तिक सहित सभी चार आरोपियों को ९ दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इनमें कार्तिक यादव, विशाल मेनन, श्याम सुन्दर साव, प्रशांत सिंह शामिल हैं। रमुआ की पत्नी काजल व समीर को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर पहले ही पुलिस ने १२ दिन की पुलिस रिमांड में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि कार्तिक यादव मुख्य रूप से हावड़ा निवासी है। कार्तिक के रमुआ की पत्नी काजल से अवैध संबंध थे। इस बात की खबर रमुआ को लग गई थी। जेल से रिहा होने के बाद वह घर आया उसके बाद से ही वह पत्नी को मारता पीटता था। इससे पत्नी परेशान हो गई। इस मार पीट की घटना का बेटा समीर जब तब विरोध करता है। उसके साथ भी रमुआ की बहस हो गई। उसके बाद ही काजल व समीर ने मिलकर रमुआ की हत्या की योजना बनाई। उसने प्रेमी कार्तिक की मदद ली। कार्तिक ने तीन लाख रुपए में रमुआ की हत्या करने का सौदा किया। समीर ने इस कार्य में दुर्गापुर में पढऩे वाले एक दोस्त की मदद ली। झारखंड के टाटानगर से दो सुपारी किलर को बुलाया गया। ये सुपारी किलर समीर के जान पहचान के थे। इनको एक लाख रुपए दिया गया और दो लाख रुपए काम होने के बाद देने की बात कही। हत्या के दिन सुपारी किलर सोदपुर के अमरावती दक्षिणायन आवासन स्थित रमुआ के फ्लैट के नीचे पहुंचे। समीर के मोबाइल पर फोन बुलाया और अंदर ले गया। रमुआ की रिवाल्वर से ही इन लोगों ने उसे गोली मारी। उस समय रमुआ को नींद की गोली दी गई थी। इस कारण वह नींद में था। हत्या में शामिल सभी तीन आरोपी दमदम एयरपोर्ट से हवाई जहाज पकडक़र शहर से दूर चले गए थे। रमुआ की पत्नी व बेटे के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल को खंगाला गया। उसी दौरान समीर के दोस्त व सुपारी किलरों का नंबर तथा कार्तिक का नंबर पुलिस को मिला। हत्या होने के पहले कई बार इन नंबरों पर बात चीत हुई थी। पुलिस ने रमुआ के घर से उक्त रिवाल्वर और कारतूस भी जब्त किया जिसके माध्यम से हत्या की गई। रमुआ की पत्नी हत्या के दिन से ही संदेह के घेरे में थी। क्योंकि उसने पुलिस के साथ स्थानीय लोगों को भी यह कहकर गुमराह किया था कि रमुआ बाथरुम में गिर गया था। इसके कारण उसे चोट लगी है उसे अस्पताल ले जा रहे है। पुलिस को प्राथमिक जांच के बाद ही इस बात की जानकारी मिल गई थी कि इस हत्याकांड से जुड़े तथ्य काजल व समीर छिपा रहे है। पुलिस ने पूरे कॉल डिटेल की जांच व सुपारी किलरों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड में लेकर बैरकपुर पहुंची उसके बाद ही पूरे सबूत के साथ काजल व समीर को गिरफ्तार किया। काजल के प्रेमी कार्तिक यादव को भी गिरफ्तार किया। बैरकपुर के डीसी जोन २ आनंद राय ने बताया कि थाना प्रभारी मृत्युंजय बनर्जी की अगुवाई में अलग अलग टीमें काम कर रही थी। जिसके कारण हत्याकांड में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी घटना की तस्दीक जल्द ही करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो