scriptरवीन्द्र केजरीवाल रवि श्याम रत्न से सम्मानित | ravindra kejriwal awarded by shyam-ratna | Patrika News

रवीन्द्र केजरीवाल रवि श्याम रत्न से सम्मानित

locationकोलकाताPublished: Jan 02, 2019 10:29:35 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सम्मान समारोह

kolkata

रवीन्द्र केजरीवाल रवि श्याम रत्न से सम्मानित

हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम की ओर से श्याम जगत में उल्लेखनीय अवदान के लिए आध्यात्मिक लेखक, गायक एवं कोलकाता की स्वनामधन्य संस्था जय श्रीश्याम सेवा संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र केजरीवाल रवि को श्याम रत्न से नवाजा गया। मंदिर प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में श्याम भक्त सज्जन सिंघानिया की अध्यक्षता, मंचस्थ अतिथियों विजय गुजरवासिया, गणेशदास चौधरी, सांवरमल सरायवाला, बुद्धिप्रकाश सर्राफ, सुमित्रा देवी कानोडिय़ा, संतोष ढांढनिया, जितेन्द्र केजरीवाल, अरुण बागला, श्याम सुन्दर सिंघानिया ने रवि को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, दुपट्टा ओढ़ा-पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। नवल सुल्तानिया ने रजत श्रीफल, सुरेन्द्र अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर, मोर छड़ी कपिल अग्रवाल ने भेंट कर सम्मान किया। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल ने रवि को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ मनोज अग्रवाल (बालासिया) की ओर से श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम की महिमा को उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत भजन के साथ हुआ। संचालन मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया। 45 वर्षों से आध्यात्मिक लेखन कर रहे रवि की कई पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं। रवि ने कहा कि उनका सम्पूर्ण कृतित्व बाबा श्याम व अन्य देवी-देवताओं की असीम कृपा, परिजनों व शुभचिुतकों के सहयोग व स्नेह का ही फल है। सम्मान समारोह में जय श्रीश्याम सेवा संघ, सालासर बालाजी सेवक वृंद (बांधाघाट), खेमका शक्ति संघ, बाबा गंगाराम सेवा समिति, देवसर माता, छाजल अमरी प्रचार समिति, रुकमा सती, मोहिनी सती आदि संस्थाओं के अनेक पदाधिकारी-सदस्यों सहित श्याम भक्त उपस्थित थे। सम्मान समारोह के दौरान पूरा वातावरण बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा। शिवप्रकाश परसरामपुरिया, सांवरमल अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, पवन गर्ग, मुकेश कानोडिय़ा, टिंकू चौधरी, राजेश अग्रवाल, नारायण टिबड़ेवाल, राकेश गर्ग, राजेश सिंघानिया, संजय टिबड़ेवाल आदि सक्रिय रहे। इससे पहले श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का श्याम महाकुम्भ मेला 1 जनवरी 2019 को प्रात: 6 बजे से मंदिर में धोक, ज्योत व प्रसाद के साथ शुरू हुआ था। प्रात: 10 बजे से दलजीत-गुरप्रीत की अगुवाई में सामूहिक श्याम अखण्ड ज्योति का पाठ हुआ। बाबा की मनुहार में लोकप्रिय भजन गायको द्वारा श्याम गुणगान किया गया था। कीर्तन संचालन मनोज बालासिया व मंच संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो