scriptबंगाल में कोरोना का रिकार्ड संक्रमण: 24 घंटे में 2,997 लोग संक्रमित ,56 की मौत | Record corona infection in Bengal: 2,997 people infected in 24 hours | Patrika News

बंगाल में कोरोना का रिकार्ड संक्रमण: 24 घंटे में 2,997 लोग संक्रमित ,56 की मौत

locationकोलकाताPublished: Aug 14, 2020 01:33:27 am

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। गुरुवार को राज्य में 2997 संक्रमित हुए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 2997 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है। कोलकाता में 16 तथा उत्तर 24 परगना एवं हावड़ा में 12-12 लोगों की मौत हुई है…

बंगाल में कोरोना का रिकार्ड संक्रमण: 24 घंटे में 2,997 लोग संक्रमित ,56 की मौत

बंगाल में कोरोना का रिकार्ड संक्रमण: 24 घंटे में 2,997 लोग संक्रमित ,56 की मौत

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। गुरुवार को राज्य में 2997 संक्रमित हुए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 2997 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है। कोलकाता में 16 तथा उत्तर 24 परगना एवं हावड़ा में 12-12 लोगों की मौत हुई है।
उक्त आंकड़े के साथ राज्य में महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,07,323 एवं मरने वालों की संख्या 2,259 पहुंच गई।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 2,497 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी भी 26,447 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 73.25 फीसदी है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को एक दिन में कुल 30,032 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 12,16,955 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला बुधवार को भी आगे रहा। पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 666 लोग संक्रमित हुए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में 582 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। हावड़ा जिले में 229 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोग की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो