scriptधर्म का मतलब दिखावा नहीं होता | Religion does not mean pretense | Patrika News

धर्म का मतलब दिखावा नहीं होता

locationकोलकाताPublished: May 06, 2018 09:16:11 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

धर्म की आड़ में आडम्बर कर लाखों खर्च करने वाले लोगों को यह समझने की जरूरत है

kolkata west bengal
धर्म का मतलब दिखावा नहीं, जरूरतमंदों की करें मदद

—पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन दक्षिण कोलकाता शाखा के उद्घाटन पर बोले अग्रवाल

कोलकाता. धर्म का मतलब दिखावा नहीं होता है। धर्म की आड़ में आडम्बर कर लाखों खर्च करने वाले लोगों को यह समझने की जरूरत है कि एक या 7 दिवसीय आयोजन के दौरान साज-सज्जा पर पानी की तरह जो पैसा बहाया जाता है उससे समाज के वंचित लोगों का कितना भला हो सकता है? इसलिए हमें धन का सही इस्तेमाल करते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने रविवार को सम्मेलन की दक्षिण कोलकाता शाखा के उद्घाटन मौके पर यह बात कही। बिड़ला प्लेनेटोरियम ऑडिटोरियम (विक्टोरिया मेमोरियल के पास) में आयोजित शाखा के उद्घाटन समारोह में राजेश खेतान को अध्यक्ष, संजय चिरानिया को सचिव व राहुल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अग्रवाल ने पारंपरिक तरीके से नए पदाधिकारियों को पगड़ी व दुपट््टा पहनाकर दायित्व सौंपा और गोपी धुवालिया ने शपथ दिलाई। संतोष सर्राफ, सीताराम शर्मा व रेणु अग्रवाल सहित कई लोगों ने वक्तव्य दिए। सर्राफ ने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सबके सहयोग की आवश्यकता बताई। सीताराम अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने पर जोर देते हुए अन्य जगहों पर सभाएं करने की आवश्यकता बताई। रेणु अग्रवाल ने प्याऊ और चिकित्सा के बारे में सुझाव दिए।
निष्ठा से करेंगे काम, ली शपथ
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ पाठ के बाद कहा कि वे अपने-अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। अग्रवाल ने राज्य के हर जिले में शाखा खोलने और संगठन के बल पर राजनीति में प्रवेश करने की दिशा में अग्रसर होने पर जोर दिया। ओमप्रकाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एकल सदस्यता पर जोर दिया। निर्मल सर्राफ, विश्वनाथ खरकिया, शिव कुमार अग्रवाल, कमल जैन, शिव कुमार सर्राफ, रूपक केडिया, दीपक बुचासिया, चंद्रशेखर सारदा, नंदलाल सिंघानिया, वेद प्रकाश जोशी व विश्वनाथ भुवालका आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो