scriptमरम्मत: 23 से 25 तक बंद रहेगा बंकिम सेतु | Repair: Bankim bridge will be closed from 23 to 25 | Patrika News

मरम्मत: 23 से 25 तक बंद रहेगा बंकिम सेतु

locationकोलकाताPublished: Aug 14, 2019 03:28:05 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– तीन रूट की बसों को बदलना पड़ सकता है रास्ता

kolkata west bengal

मरम्मत: 23 से 25 तक बंद रहेगा बंकिम सेतु

 


हावड़ा. हावड़ा के निकट बंकिम सेतु 72 घंटों के लिए बन्द रखा जाएगा। सेतु की मरम्मत तथा सेतु का हाल देखने का काम होगा। 23 अगस्त की सुबह 6 बजे से 25 अगस्त रात 12 बजे तक यह सेतु बन्द रखा जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हावड़ा ब्रिज के निकट बंकिम सेतु का निरक्षण करने तथा उसकी स्थिति को देखने के लिए तथा उसकी मरम्मत का काम करने करने के लिए सेतु को बन्द रखा जाएगा। मंगलवार को कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेट अथॉरिटी (केएमडीए) के साथ हावड़ा सिटी पुलिस के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद पुलिस ने बताया कि 23 से 25 अगस्त के दौरान सेतु को बन्द रखा जाएगा। इसके लिए की गई समीक्षा में देखा गया है कि हावड़ा से तीन रुट की बसें सर्वाधिक चलती हैं। जिनमें हावड़ा मैदान, शिवपुर तथा पंचानन्द तला की है। इन बसों को हावड़ा स्टेशन के निकट से जाने वाली तीन अलग-अलग लेन से ले जाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि हावड़ा से अण्डाल जाने वाले रास्ते का भी मरम्मत का काम चल रहा है अत: वाहन धीरे गति से इस रास्ते से जाएगी। मालूम हो कि हावड़ा शहर के रेल लाइन के ऊपर से चार सेतु गुजर रहा है। जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण बंकिम सेतु है। 2018 में अप्रेल में आंधी-तूफान के दौरान 30 फुट रैलिंग टूट गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो