scriptदुर्गापूजा से पहले बदलेगी सडक़ों की सूरत | Repair work of kolkata's roads will start soon after rainy season | Patrika News

दुर्गापूजा से पहले बदलेगी सडक़ों की सूरत

locationकोलकाताPublished: Aug 08, 2018 02:51:44 pm

– बारिश खत्म होते ही शुरु होगी महानगर के सडक़ों की मरम्मत
– केएसी संग केएमडीए, केओपीटी, केपी, कोलकाता ट्राम, पीडबल्यूडी, सीईएससीई सह अन्य संस्थां ने की बैठक

Kolkata West Bengal

दुर्गापूजा से पहले बदलेगी सडक़ों की सूरत

कोलकाता

महानगर में बरसात खत्म होते ही सभी बदहाल सडक़ों की मरम्मत शुरु कर दी जाएगी। इसे लेकर सोमवार को कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में केएमडीए, केओपीटी, केपी, कोलकाता ट्राम, पीडबल्यूडी, सीईएससीई सह अन्य संस्थांओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद मेयर शोभन चटर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महानगर में बारिश के थमते ही बिगड़े सडक़ों की मरम्मत शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 7 से 10 दिनों में एक ओर जहां महानगर के खराब सडक़ों पर पैच रिपेयरिंग की जाएगी। वहीं दुर्गा पूजा से पूर्व लगभग सभी सडक़ों की मरम्मत परमानेंट रुप से कर दी जाएगी। जो एक दो सडक़ें बच जाएंगे उन्हें पूजा के बाद ठीक कर दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि यूं तो गत वर्षों की तूलना में इस वर्ष महानगर की सडक़ों की हालत काफी बेहतर है लेकिन फिर भी बारिश की वजह से जिन सडक़ों की हालत बिगड़ चुकी है उन्हें मरम्मत कर दिया जाएगा। मेयर ने बताया कि निगम के १६ बोरो तथा १४४ वार्डों अंतर्गत बदहाल सडक़ों की एक सूची बनाई गई है, उसे लेकर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा महानगर की सभी सडक़ें केएमसी के अंदर नहीं आती हैं, कईयों को अलग-अलग विभाग में बांटा गया है। ऐसे में अलग-अलग संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि वह बारिश के थमते ही ड्राईस्पेल देखते ही सडक़ों की मरम्मत शुरु कर दें। अगर कार्य के दौरान इन्फ्रास्र्टकचर्स की कमी पाई जाती है तो उक्त संस्था को निगम की तरफ से पूरी सहायता दी जाएगी। बैठक के दौरान डायमंड हार्बर रोड एवं ईएम बाईपास पर मेट्रो द्वारा चलाए जा रहे कार्य को लेकर भी चर्चा हुई। जहां कोलकाता मेट्रो के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे जरुरत के अलावा रखे सामानों को सडक़ के इर्द-गिर्द से हटा लें और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य में जुट जाएं। साथ ही कोलकाता पोर्ट ट्रेस्ट से भी आग्रह किया गया कि वे अपने अंतर्गत स्थित सडक़ों की हालत जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करें। मेयर ने बताया कि ईएम बाईपास पर ड्रेनेज का काम करने के लिए निगम की ओर से राज्य सरकार को एक डीपीआर भेजा गया था। जिसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही ६ करोड़ की लागत में ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि यह कार्य पूरा होते ही साइंससिटी तथा उसके पास होने वाली जलजमाव से निजात पाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सडक़ों को बारिश के समय सुरक्षित रखने के लिए निगम ने सभी संस्थाओं को 15 जून के बाद आपातकालिन स्थित के अलावा सडक़ों की खुदाई पर रोक लगा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो