scriptयात्री बनकर बस में चढ़े लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर यात्रियों को लुटा | Robbers boarded the bus as passengers and looted the passengers at gun | Patrika News

यात्री बनकर बस में चढ़े लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर यात्रियों को लुटा

locationकोलकाताPublished: Sep 22, 2020 08:02:04 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

यात्री बनकर कुछ लोग बस में चढ़े उसके कुछ देर बाद ही बस चालक को बंदूक की नोंक से हटा कर खुद ही बस चलाने लगे।

यात्री बनकर बस में चढ़े लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर यात्रियों को लुटा

यात्री बनकर बस में चढ़े लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर यात्रियों को लुटा


जलपाईगुड़ी
मयनागुड़ी व धूपगुड़ी के बीच मैयनागुड़ी बाजार में कुछ डकैत यात्री बनकर चढ़े और बंदूक की नोंक में सभी यात्रियों से पैसे व सोने के गहने लूट कर चम्पत हो गए। इस घटना से बस के चालक सहित यात्रियों में भय का माहौल है। यह घटना सोमवार की रात को लगभग 8 बजे के करीब घटी जब बस मयनागुड़ी से जलढाका सेतु संलग्न इलाके में घटी। यात्री बनकर कुछ लोग बस में चढ़े उसके कुछ देर बाद ही बस चालक को बंदूक की नोंक से हटा कर खुद ही बस चलाने लगे। सूत्रों के अनुसार यात्री बनकर बसे में चढ़कर बैठे सभी यात्रियों के पास जितना पैसा, गहने व सामान था उसको लुट लिया। उसके बाद बस से उतर गए। बस आसाम से बरहमपुर की ओर जा रही थी यात्रियों का आरोप है कि धूप घुड़ी में 7-8 डकैत चढ़े थे। खुद को यात्री बता कर बस में चढ़े थे। इसके बाद बस जैसे ही जल ढाका सेतु संलग्न इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर पहुंची वैसे ही यात्री बनकर बैठे ढकैत अपने असली रूप में आ गए। उनमें से एक बस चालक के पास पहुंच कर उसके माथे पर बंदूक लगाकर बस चालक को उसके सीट से हटा दिया और खुद बस चलाने लगे। तब तक अने डकैत बस में बैठे सवारियों को डरा कर उनका सारा सामान, पैसा आदि सोने के पहने हुए गहने ले कर भाग गए। चालक सहित बस में सवार सभी यात्री डर से बस को मयनागुड़ी बाजार में रोक कर मयनागुड़ी थाना पहुंचे आरोप दर्ज की। थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है घटना को लेकर इलाके में व्यापक आतंक फैला हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो