आरपीएफ व जीआरपी ने चोरी का लैप टॉप बरामद किया
आरपीएफ व जीआरपी ने चोरी का लैप टॉप बरामद किया
- आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड

हावड़ा.
अमृतसर एक्सप्रेस के यात्री से चोरी किया गया लैप टॉप पुलिस ने चोर की निशानदेही पर शनिवार की रात को कोलकाता से बरामद कर लिया। बरामदगी चोरी के आरोपी मो. मुन्ना (48) की गिरफ्तारी के बाद हुई। लैपटॉप की डेढ़ लाख बताई गई है। पुलिस ने बताया कि 13 दिसम्बर 2018 को प्रज्जवल कुमार अप अमृतसर एक्सप्रेस से हावड़ा से पटना जाने के लिए सवार हुए। वे अपना लैप टॉप एस 3 के सीट क्रमांक 39 पर रखकर किसी से बात कर रहे थे। उसी दौरान उनका लैप टॉप चोरी हो गया। वे पटना चले गए। पटना जीआरपी में उन्होंने लैप टॉप चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसे पटना जीआरपी ने हावड़ा आरपीएफ व जीआरपी को 26 फरवरी को भेज दिया। 27 फरवरी को हावड़ा आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रुप से कोलकाता में छापामारी करके मुन्ना को गिरफ्तार किया। जो उत्तर दिनाजपुर का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। 2 मार्च को उसकी निशानदेही पर उक्त चोरी गया लैप टॉप पुलिस ने बरामद कर लिया। आरपीएफ व जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर ६ पर लगे सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज