scriptपॉलीथिन इस्तेमाल करने पर भरना पड़ सकता है 50 रुपए से 25 हजार तक जुर्माना | Rs. 50 to 25 thousand fines for using polyethylene. | Patrika News

पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर भरना पड़ सकता है 50 रुपए से 25 हजार तक जुर्माना

locationकोलकाताPublished: Jun 04, 2019 02:36:08 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– कोलकाता नगर निगम की बैठक में लिया गया फैसला- मासिक अधिवेशन में पारित होते ही होगा लागू

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर भरना पड़ सकता है 50 रुपए से 25 हजार तक जुर्माना

कोलकाता. महानगर में 50 माइक्रोन या इससे कम का पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ सकता है। निगम 50 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक जुर्माना ठोक सकता है। सोमवार को इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। पॉलीथिन के इस्तेमाल से पार्यवरण में तेजी से फैल रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए जुर्माना वसूलने का फैसला लिया गया।
फैसले के अनुसार महानगर के बाजारों में किसी भी खरीददार या विक्रेता को पॉलीथिन का इस्ेतमाल करते हुए पाया गया, तो नेश्नल ग्रीन ट्राइब्यूनल के नियमानुसार 50 रुपए से 500 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं 50 माइक्रोन व उससे कम के पॉलीथिन को इक_ा कर रखने वाले तथा उसे जलाने वालों पर 500 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकता है। आगामी मासिक अधिवेशन में इस प्रस्ताव के पास होते ही शहर भर में यह निर्देशिका जारी कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो