scriptसाउथ-ईस्टर्न रेलवे ने बनाए 1.18 लाख मास्क और 12 हजार लीटर सैनेटाइजर | S-E Railway made 1.18 lakh masks and 12 thousand liter sanitizer | Patrika News

साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने बनाए 1.18 लाख मास्क और 12 हजार लीटर सैनेटाइजर

locationकोलकाताPublished: Jul 23, 2020 07:47:40 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

-4 डिवीजन समेत खडग़पुर कार्यशाला में उत्पादन

साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने बनाए 1.18 लाख मास्क और 12 हजार लीटर सैनेटाइजर

मास्क और सैनेटाइजर तैयार करते साउथ-ईस्टर्न रेलवे के कर्मचारी।

कोलकाता. कोविड-19 संक्रमण काल में साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने 1.18 लाख मास्क और 12 हजार लीटर से अधिक सैनेटाइजर तैयार किया। साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने अपने 4 डिवीजनों खडग़पुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर के साथ-साथ ख?गपुर कार्यशाला में मास्क और सैनेटाइजर उत्पादन किए। चिकित्सा विभाग के पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के तहत मास्क और सैनेटाइजर तैयार किया जा रहा है। साउथ-ईस्टर्न रेलवे के अनुसार साउथ-ईस्टर्न रेलवे की सभी डिवीजनल इकाइयों ने अपनी मशीनरी को चलाने के लिए बड़ी पहल की है। अब तक कुल 1,18,045 फेस मास्क और 12,110 लीटर सैनेटाइजर का उत्पादन किया है। कोरोना काल में पार्सल और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में लगे लोको पायलट, गार्ड और संबंधित कर्मचारियों को फेस मास्क और हैंड सैनेटाइजर दिए गए। इसके अलावा मास्क और सैनेटाइजर भी स्वास्थ्य इकाइयों और अस्पतालों को भेजे जा रहे हैं। डॉक्टर्स, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ को मदद करने के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट को ख?गपुर वर्कशॉप और अन्य डिविजनल यूनिट में तैयार किया जा रहा है। साउथ-ईस्टर्न रेलवे के इन-हाउस उत्पादन से मास्क, सैनेटाइजर और पीपीई की सप्लाई सुनिश्चित के साथ ही लागत में बचत हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो