scriptJAIN SWETAMBER TERAPANTH SABHA PURVANCHAL: संयम के पथ पर चलें-साध्वी स्वर्ण रेखा | sadvi swarn rekha gave her speech at kolkata | Patrika News

JAIN SWETAMBER TERAPANTH SABHA PURVANCHAL: संयम के पथ पर चलें-साध्वी स्वर्ण रेखा

locationकोलकाताPublished: Jun 24, 2019 02:51:00 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

JAIN SWETAMBER TERAPANTH SABHA PURVANCHAL PROGRAMME: मुमुक्षु वंदना कोठारी का अभिनन्दन, मंगल भावना कार्यक्रम

kolkata

JAIN SWETAMBER TERAPANTH SABHA PURVANCHAL: संयम के पथ पर चलें-साध्वी स्वर्ण रेखा

कोलकाता. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा (कलकत्ता पूर्वांचल) ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वर्ण मणि कॉम्प्लेक्स में साध्वी स्वर्ण रेखा के सान्निध्य में मुमुक्षु वंदना कोठारी का अभिनन्दन एवं मंगल भावना कार्यक्रम हुआ। पूर्वांचल महिला मंडल की गीतिका के साथ शुरु कार्यक्रम में साध्वी स्वर्ण रेखा ने मुमुक्षु के भावी अध्यात्म जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि संयम के पथ पर चलने से व्यक्ति का जीवन सुधर जाता है। व्यक्ति का मन सोने जैसा होना चाहिए। समणी कमलप्रज्ञा ने अध्यात्म जीवन की मंगल की। अध्यक्ष संजय सिंघी ने स्वागत किया। पूर्वांचल एवं साल्टलेक क्षेत्र में 23 दिनों के प्रवास के लिए साध्वी श्रीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और आगामी चातुर्मास के मंगल कामना प्रेषित की। तेयूप पूर्वांचल एवं साउथ हावड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र छाजेड़, राजेश बैद, कोलकाता सभाध्यक्ष बुधमल लूनिया, साउथ सभा मंत्री जीवराज सेठिया, साउथ हावड़ा मंत्री बसंत पटावरी, पुष्पराज सुराणा, महिला मंडल अध्यक्ष रमन पटावरी, स्वर्ण मणि के कन्हैयालाल कोठारी, मुमुक्षु बहन के भाई सिद्धार्थ कोठारी आदि मौजूद थे। प्रधान ट्रस्टी जुगराज दुधेरिया, विजय सिंह छाजेड़ ने अतिथियों का सम्मान किया। पूर्वांचल सभा के मंत्री पंकज डोसी, प्रकाश सिंघी, प्रवीण सुराणा, ललित बैद, निर्मल दुगड़, प्रवीण पगारिया, आलोक बरमेचा, विमल छाजेड़, मोहित भूतोरिया, रोहित सुराणा, मुकेश पटावरी, विनय चोरडिय़ा, मनोज श्यामसुख, सुनील सिंघी आदि का सहयोग रहा। मुमुक्षु के अभिवादन पर वरघोड़ा मणि कला कांकुडग़ाछी से निकला गया। संचालन इंद्राज नाहटा ने किया। साध्वी का आगामी रविवारीय कार्यक्रम महासभा भवन में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो