scriptMID-DAY-MEAL: जानिए कहां और कैसे मासूमों को मिड-डे-मील में परोस दिया नमक-चावल? | SALT-RICE IN MID-DAY-MEAL IN HOOGHLY | Patrika News

MID-DAY-MEAL: जानिए कहां और कैसे मासूमों को मिड-डे-मील में परोस दिया नमक-चावल?

locationकोलकाताPublished: Aug 19, 2019 08:10:59 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कैमरे में कैद हुई तस्वीरें —हुगली सांसद लॉकेट ने किया स्कूल का औचक दौरा-तो हुआ खुलासा—ममता सरकार पर निशाना साधते हुए लॉकेट ने की तत्काल जांच की मांग

kolkata

MID-DAY-MEAL: जानिए कहां और कैसे मासूमों को मिड-डे-मील में परोस दिया नमक-चावल?

हुगली. जिले के 2 स्कूलों में मिड-डे-मील में मासूमों को नमक और चावल परोसने का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटे-छोटे मासूम छात्रों के मध्याह्न भोजन में नमक और चावल परोसने का मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब हुगली लोकसभा केंद्र से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने स्कूल का औचक दौरा किया। इस दौरान यह भी उजागर हुआ कि यहां काफी अरसे से ही छात्रों को नमक-चावल परोसा जाता है। दरअसल हुगली की सांसद लॉकेट सोमवार दोपहर अचानक चुंचुड़ा स्थित चुंचुड़ा बालिका मंदिर विद्यालय पहुंची। इस दौरान स्कूल में छात्रों को मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा था। जब लॉकेट मध्याह्न भोजन पकने वाली किचेन में पहुंची, तो देखा कि
छात्रों को भोजन में सिर्फ नमक और चावल ही परोसा जा रहा है। इतना ही नहीं विद्याल के क्लास रूम में लगे बोर्ड में दर्ज मध्याह्न भोजन की लिस्ट में भी नमक-चावल आज १९/०८/२०१९ की तारीख में दर्ज किया गया था। यह देखकर लॉकेट चौंक गई और विद्यालय प्रबंधन से यह जानना चाहा कि आखिर क्यों छात्रों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा? इसके अलावा छात्रों के मध्याह्न भोजन के लिए बोर्ड तालिका में 257 बोरी चावल दर्ज है लेकिन स्कूल में 257 बोरी चावल का कोई हिसाब नहीं। छात्रों को मिलने वाला चावल भी गायब पाया गया। लॉकेट ने सवाल पूछा कि इस विद्यालय में किस तरह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा? मौके पर ही पत्रकारों से मुखातिब होते लॉकेट ने कहा कि तत्काल इस मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर स्कूल में भ्रष्टाचार किसकी छात्र छाया में पनप रहा? स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि पिछले 2 दिनों से ही छात्रों को नमक-चावल परोसा जा रहा, जिसपर सांसद ने विद्यालय प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन स्कूल प्रबंधन सांसद को इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दे पाया। दौरे में लॉकेट को यह भी पता चला कि विद्यालय में सरकार की ओर से बच्चों के लिए भेजे गए 257 बस्ते चावल का भी कोई हिसाब नहीं । इस मुद्दे को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए लॉकेट ने कहा कि कन्याश्री को लेकर एक तरफ सीएम बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। पर इसके खिलाफ उनके राज में मासूमों को मिड-डे-मील में नमक और चावल खिलाया जा रहा। उधर ऐसा ही चौंका देने वाला मामला भद्रेश्वर पाइक पाड़ा सर्वोदय विद्या मंदिर से भी आया जहां भी छात्रों को नमक चावल मिड डे मिल में परोसा जाता है। यहां की स्कूल की शिक्षिका श्यामली कुमारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से विद्यालय में बच्चों को नमक और चावल खिलाया जा रहा है। इसके पहले बच्चों को चावल के साथ अंडे और दाल मिड डे मील में परोसे जाते थे। उधर इस खुलासे के बाद दोनों ही स्कूलों के हेड मौके से फरार हो गए। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से एक में न तो हेडमास्टर है, न ही कोई शिक्षक। केवल कहने को मैनेजिंग ट्रस्टी वाला बोर्ड है, जिसके जुबान पर इस घटना के बाद ताला लग गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो