आउट्राम घाट पर लगा सैनिटाइजिंग टनल, हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
आउट्राम घाट पर लगा सैनिटाइजिंग टनल, हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
- मकर संक्रांति में मात्र 3 दिन बाकी दिन

कोलकाता
मोहनबागान के पास स्थित आउट्रामघाट में गंगासागर मेला जोर शोर से शुरू हो गया है। अधिकांश शिविर लग गए हैं। दूसरे राज्यों से यहां बसे भी आने शुरू हो गए हैं। साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। मालूम हो कि मकर संक्रांति में मात्र 3 दिन बाकी है। ऐसे में यहां पर कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच मेला प्रांगण को सुरक्षित रखने के लिए वहां सैनिटाइजर टनल लगाया गया है इसके साथ ही साधुओं की थर्मल स्क्रीनिंग चल रही है बताया जा रहा है कि जिसमें जरा सभी लक्षण दिखाई दे रहा है। उन्हें अलग रखा जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है। मालूम हो कि दक्षिण २४ परगना के सागरद्वीप में होने वाले गंगासागर मेले में कई लोग अभी तक कोविड-19 पाए गए हैं। कोलकाता नगर निगम की ओर से सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में भोजन से लेकर लेकर साफ-सफाई सब की व्यवस्था की गई है। आउट्रामघाट पर आयोजित गंगासागर शिविरों में सारी व्यवस्था करवाई जा रही है। खास बात यह है कि लोगों को भी सावधानी पूर्वक रहना रहना चाहिए।इसके साथ ही मास्क सब के लिए अनिवार्य हैं। महामारी कोरोना वायरस की चपेट से विश्व का कोई कोना अछूता नहीं रह पाया है। लाखों लोगों महामारी की चपेट में प्रभावित हो चुके है। दूसरी तरफ कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर लोगों के बीच एक भय सा वातावरण भी बना हुआ है
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज