script‘मातृभाषा की उन्नति बिना किसी समाज की तरक्की संभव नहीं’ | scholarship programme | Patrika News

‘मातृभाषा की उन्नति बिना किसी समाज की तरक्की संभव नहीं’

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2019 01:19:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

छात्रवृत्ति वितरण समारोह

kolkata

‘मातृभाषा की उन्नति बिना किसी समाज की तरक्की संभव नहीं’


कोलकाता/बीकानेर. मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं और अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान वक्ताओं ने यह बात कही। गंगा मिशन के महासचिव प्रहलादराय गोयनका कोलकाता से एमए और पीएचडी के सभी छात्रों का छात्रवृत्ति देने मातृभूमि बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रांगण गए थे। इस विश्वविद्यालय में राजस्थानी भाषा में शिक्षा दी जाती है। कोलकाता के गंगा मिशन ट्रस्ट के महासचिव-सह-भामाशाह प्रह्लाद राय गोयनका महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर परिसर पहुंचे। इस क्षेत्र के साहित्यकार-चिंतक प्रो. नंदकिशोर आचार्य के सान्निध्य और कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला (कला, संस्कृति, साहित्य, पुरातत्व मंत्री, राजस्थान सरकार) के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय के महर्षि शौनक भवन (कुलपति सचिवालय ) स्थित सभागार में कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह की अध्यक्षता में राजस्थानी विभाग के एमए, पीएचडी के सभी विद्यार्थियों को छात्रृवत्ति प्रदान किया गया। इस आयोजन में कई उच्च पदाधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। सभी ने राजस्थानी भाषा उत्थान सहयोगी के रूप में गोयनका को साधुवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो