script

मौसम की पहली बारिश से भीगेगा महानगर !

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2019 10:38:05 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 को कोलकाता में भारी बारिश—-कारण-बंगाल की खाड़ी के ऊपर उच्च दबाव—-पहाड़ों में भारी हिमस्खलन और बर्फबारी का खतरा

kolkata

मौसम की पहली बारिश से भीगेगा महानगर !

कोलकाता. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने उच्च दबाव के कारण एक बार फिर से सिटी ऑफ ज्वॉय सहित बंगाल के अन्य स्थानों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 25 और 26 फरवरी को कोलकाता में भारी बारिश और अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी बंगाल में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र कोलकाता के डायरेक्टर जीकेएल दास ने शनिवार को बताया कि इस मौसम की पहली बारिश सप्ताह के अंत के बाद होगी। बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश उत्तरी भागों से शुरू होकर पूर्वोत्तर राज्यों तक जारी रहेगी। उत्तर भारत के पहाड़ी स्थानों में बारिश के अलावा बर्फबारी होगी और 25 फरवरी तक उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में गरज के साथ वर्षा होगी। तेज हवा, गर्जना के साथ 26 फरवरी तक बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के इलाकों में बारिश के आसार हैं। सबसे बड़ा खतरा पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में होने की उम्मीद है। कोलकाता में भारी जबकि वीरभूम, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, मिदनापुर, हावड़ा, बालासोर, भद्रक, कटक आदि स्थानों में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मालदा, नदिया, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर और उत्तर दिनाजपुर जिले में 25 से 27 फरवरी तक बारिश। पहाड़ों में भारी बर्फबारी के कारण हिमस्खलन का अधिक खतरा है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा चल सकती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो