माध्यमिक परीक्षा आज से, नकल रोकने के लिए नेटबंदी
राज्य में माध्यमिक 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। राज्य के 4194 परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सात जिलों के कुछ हिस्सों में छह दिन तक सवा चार-चार घंटे की नेटबंदी की घोषणा की है
कोलकाता
Published: March 07, 2022 12:23:46 am
7 जिलों में 6 दिन, सवा चार-चार घंटे तक प्रभावित
सुबह 11 से दोपहर सवा तीन बजे तक नेट बंद
कोलकाता. राज्य में माध्यमिक 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। राज्य के 4194 परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सात जिलों के कुछ हिस्सों में छह दिन तक सवा चार-चार घंटे की नेटबंदी की घोषणा की है। मालदह, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में सात से नौ मार्च, 11-12 मार्च और 14 से 16 मार्च की सुबह 11 बजे से दोपहर सवा तीन बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
इस बीच बर्दवान के कटवा प्रखंड में परीक्षा के भय से विशाल चौधरी नामक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली थी तो डायमंड हार्बर के बासुलडांगा इलाके में छात्रा ने जान देने की कोशिश की। दूसरी तरफ परीक्षा का प्रवेश पत्र पाने में असफल रहे परीक्षार्थी परेशान रहे तो कोलकाता पुलिस ने परीक्षाओं के दिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर में मालवाही वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है।
--
परीक्षा के लिए कदम
जानकारों का कहना है कि सोमवार से माध्यमिक की परीक्षाओं में नकल रोकने और अनुचित साधनों के उपयोग पर रोक के लिए ये कार्रवाई की गई है। जानकार बताते है कि परीक्षा के समय पर और परीक्षा में कदाचार के लिए बदनाम जिलों में ही नेटबंदी की गई है। जिससे यह पता चलता है कि है सरकार ने परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए यह उपाय किया है।
--
खुफिया रिपोर्ट के बाद
हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि नेटबंदी की यह कार्रवाई उस खुफिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद की गई है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान कुछ इलाकों में इंटरनेट ट्रांसमिशन और वॉइस ओवर इंटरनेट टेलिफोनी का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। राज्य सरकार ने साफ किया है कि सेवाओं के निलंबन की अवधि में वॉइस कॉल, एसएमएस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के बाद सवा घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट (शौचालय) नहीं जाने दिया जाएगा।

माध्यमिक परीक्षा आज से, नकल रोकने के लिए नेटबंदी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
