कोलकाता

आग के हवाले टीएमसी के तीन कार्यालय

आग के हवाले टीएमसी के तीन कार्यालय

कोलकाताSep 16, 2019 / 10:34 pm

Nirmal Mishra

आग के हवाले टीएमसी के तीन कार्यालय

आग के हवाले टीएमसी के तीन कार्यालय
– भाजपा पर लगा आरोप
हुगली .

पांडुआ में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी तीन कार्यालय में आग की घटना से इलाके में तनाव की स्थिति कायम हो गई जिसे देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। यह घटना शनिवार देर रात की है। इस घटना के प्रतिवाद में रविवार को तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। तृणमूल कांग्रेस ने घटना का आरोप भाजपा आश्रित गुंडों पर लगाया है। पंडुआ ब्लॉक के श्रीरामवाटी व हरिदासपुर इलाके में स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। इससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति कायम हो गई। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आश्रित गुंडों ने तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यालय को आग लगाकर भस्मीभूत कर दिया। तृणमूल कार्यालय में रखी संपत्ति एवं कुछ दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी के पैरों के तले की जमीन धीरे-धीरे खिसक रही है इसलिए आतंक की राजनीति करने के लिए वह इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। हुगली जिला भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक अध्यक्ष सुबीर नाग ने इस घटना से भारतीय जनता पार्टी का किसी भी तरह का ताल्लुक होने से इनकार किया और बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के भीतर आपसी गुटबाजी का नतीजा है।

Hindi News / Kolkata / आग के हवाले टीएमसी के तीन कार्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.