scriptचौथा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड सलमा को | sethiya award to salma | Patrika News

चौथा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड सलमा को

locationकोलकाताPublished: Jan 21, 2019 09:26:27 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने की घोषणा—-डिग्गी पैलेस में 27 को दिया जाएगा अवार्ड

kolkata

चौथा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड सलमा को

कोलकाता/जयपुर. जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने भारत के युवा और प्रतिभाशाली कवियों में से श्रेष्ठ का चयन करते हुए महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के साथ दिए जाने वाले चौथे महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड (कविता श्रेणी) की घोषणा की है। चौथा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार, समकालीन तमिल साहित्य की राजथी सलमा को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 के तहत डिग्गी पैलेस में 27 जनवरी को दिया जाएगा। दो कविता संग्रहों, एक लघु-कथा संग्रह और दो उपन्यासों के साथ सलमा के और भी बहुत से कार्यों का अनेकों भाषा में अनुवाद हो चुका है। उनके उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद लक्ष्मी होल्मस्ट्रोम ने, द ऑवर पास्ट मिडनाईट, नाम से अनुवाद किया था, जिसे शोर्टलिस्ट और मैन एशियन डीएससी अवार्ड की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया था। शिकागो विश्वविद्यालय के वार्षिक सम्मलेन के लिए दो-दिवसीय सेमिनार में तमिल साहित्य की तरफ से सलमा इकलौती प्रतिनिधि थीं। तमिलनाडु सरकार के सोशल वेलफेयर बोर्ड की अध्यक्ष सलमा एक प्रतिबद्ध पब्लिक सर्वेंट हैं और 2001-2006 के दौरान पोंनमपट्टी टाउन पंचायत की चुनिन्दा अध्यक्ष थी।
यह अवार्ड महाकवि कन्हैयालाल सेठिया और उनके अभूतपूर्व काम को एक श्रद्धांजलि के रूप में 1 लाख नकद पुरस्कार के साथ विजेता को फेस्टिवल में साहित्यिक दिग्गजों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलता है। सेठिया हिंदी और राजस्थानी के जाने-माने कवि, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक थे। उनकी हिंदी, उर्दू और राजस्थानी में लगभग 42 से ज्यादा किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, शिक्षाविद और पर्यावरणविद् रह चुके सेठिया को 2004 में पद्मश्री और 2012 में भारत रत्न से नवाजा गया था। साथ ही वाशिंगटन में यूएस लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस के 200 वर्षीय उत्सव में 20वीं सदी के समकालीन दिग्गज (लिविंग लिजेंड) के रूप में चुना गया था। सेठिया पुरस्कार की चयन प्रक्रिया में साहित्य और कला जगत की महत्वपूर्ण हस्तियां हिस्सा लेती हैं, जिनमें नमिता गोखले, संजॉय के.रॉय, सुकृता पॉल, सुदीप सेन और जयप्रकाश सेठिया शामिल हैं। पुरस्कार की घोषणा पर, टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक, संजॉय के. रॉय ने कहा, हर साल हम युवा कलाकारों, लेखकों और कवियों को जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के माध्यम से एक ऐसा लोकतान्त्रिक मंच दिलाने की कोशिश करते हैं, जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। सेठिया अवार्ड काव्य में विशिष्ठ कार्य के लिए प्रदान किया जाता है और पिछले कुछ सालों में, कविता पर बहुत सा ध्यान केन्द्रित किया गया है। ज्यूरी के सदस्य जयप्रकाश सेठिया ने कहा कि सेठिया अपने समय में ही अपने दुर्लभ कामों की वजह से अपनी खास पहचान बना चुके थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो