scriptबड़ाबाजार के २ पार्लर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ | sex rakcet in kolkata burrabazar | Patrika News

बड़ाबाजार के २ पार्लर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2018 09:00:59 pm

Submitted by:

Renu Singh

बड़ाबाजार के व्यस्ततम इलाके 187 नं व 189 नं रवीन्द्र सरणी में दो पार्लरों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बुधवार रात खुफिया सूचना के आधार पर बड़

kolkata west bengal
कोलकाता बड़ाबाजार के व्यस्ततम इलाके 187 नं व 189 नं रवीन्द्र सरणी में दो पार्लरों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बुधवार रात खुफिया सूचना के आधार पर बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। रवीन्द्र सरणी के 187 व 189 नं मकान में ममता श्री व न्यू मून ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने छापेमारी हुई। मकान नं 187 में ममता श्री चलाने वाले व्यक्ति का नाम हरिवंश राय (62) है। हरिवंश उस इलाके का प्रभावशाली व्यक्ति है। इसके साथ ही न्यू मून पार्लर चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। चितपुर क्रासिंग पुलिस ने बुधवार को खुफिया सूत्रों के आधार सूचना मिली। रात को ही पुलिस ने पार्लर में छापेमारी की। बड़ाबाजार थाने की पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत पहले से यह देह व्यवसाय वहां चल रहा था। इसके पहले भी पुलिस ने वहां छापेमारी की थी। स्थानीय लोगों को था शक मकान नं 187 व 189 के के आस पास रहने वालों का कहना है कि यहां रात में पार्लर के पास ग्राहकों का आना जाना था। यहां तक कि ग्राहकों को लेकर वहां झगड़े हुआ करते थे। लोगों को शक था कि वहां कुछ गलत काम चलता था। रोज रात वहां महिलाओं व पुरुषों का आना जाना लगा था। लोगों को पार्लर में गलत गतिविधियों का अंदाजा था। उस इलाके में ५ पार्लर है। पार्लर से थोड़ी दूर दुकान लगाने वाले भोला साव ने बताया कि यहां कुछ गलत होता था। लेकिन इलाके में हरिवंश राय का दबदबा होने के कारण कोई भी इस बारे में नहीं बताना चाहता। मालूम हो कि हरिवंश राय उस इलाके से एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं। बड़ाबाजार में दो महीने में दूसरी घटना गत 5 जनवरी 2018 को बड़ाबाजार में कथित रूप से बाबा राम-रहीम का भक्त प्रमोद सिंघानिया को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बड़ाबाजार के 8 नंबर शंभु मलिक लेन स्थित संघानिया हाउस पहुंची। यहां 25 कोठरियां भी थी। कोठरी में तंत्र-मंत्र के सामान बिखरे पड़े थे। इस कंपनी के नाम पर अक्सर अखबारों में विज्ञापन देकर लड़के-लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर बुलाया जाता था। गत 25 दिसंबर 2017 को इस मकान से कई लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो