कोलकाता

शाह का बंगाल दौरा आज से, मोदी की ब्रिगेड रैली रद्द

हेलीकाप्टर उतारने की मिली अनुमति, शाह आज बरसेंगे ममता सरकार परब्रिगेड रैली के दिन आसनसोल में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री

कोलकाताJan 21, 2019 / 11:19 pm

Manoj Singh

शाह का बंगाल दौरा आज से, मोदी की ब्रिगेड रैली रद्द

 
आखिरकार मालदह में हेलीकाप्टर उतारने को लेकर बना गतिरोध सोमवार को खत्म हो गया और मिशन बंगाल फतह 2019 के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 जनवरी को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर पार्टी ने आठ फरवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली को रद्द कर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 जनवरी को ठाकुरनगर में तथा दो फरवरी को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कोलकाता
आखिरकार मालदह में हेलीकाप्टर उतारने को लेकर बना गतिरोध सोमवार को खत्म हो गया और मिशन बंगाल फतह 2019 के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 जनवरी को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर पार्टी ने आठ फरवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली को रद्द कर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 जनवरी को ठाकुरनगर में तथा दो फरवरी को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति दिए जाने के साथ शाह की जनसभा पर छाए अनिश्चितता के बादल छट गए। शाह मंगलवार सुबह दिल्ली से सीधे मालदह पहुंचेगे। वे सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 23 जनवरी बुधवार को वे दो सभाएं करेंगे। पहली जनसभा सुबह 10 बजे झाडग़्राम में और दूसरी जनसभा दोपहर 12 बजे बीरभूम जिले के सिउड़ी में करेंगे। इसके बाद वे सीधे दिल्ली चले जाऐंगे। इस बीच भाजपा ने आठ फरवरी को महानगर के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की रैली रद्द कर दी है। उस दिन मोदी आसनसोल में जनसभा करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि इतने कम समय में ब्रिगेड रैली की तैयारी करना और उसे सफल बनाना संभव नहीं था। इसलिए पार्टी ने आसनसोल में मोदी की जनसभा करने का फैसला किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.