scriptAmit Shah’s Bengal visit : पांच व छह नवंबर को बंगाल के दौरे के दौरान शाह करेंगे दो संगठनिक बैठक | Shah will hold two organizational meetings during his visit to Bengal | Patrika News

Amit Shah’s Bengal visit : पांच व छह नवंबर को बंगाल के दौरे के दौरान शाह करेंगे दो संगठनिक बैठक

locationकोलकाताPublished: Oct 31, 2020 11:39:25 pm

Submitted by:

Manoj Singh

कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बावजूद अगला विधानसभा चुनाव करीब आने के कारण पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेताओं की गतिविधियां बढ़ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच और छह नवंबर को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आने का फैसला किया है।

Amit Shah's Bengal visit : पांच व छह नवंबर को बंगाल के दौरे के दौरान शाह करेंगे दो संगठनिक बैठक

Amit Shah’s Bengal visit : पांच व छह नवंबर को बंगाल के दौरे के दौरान शाह करेंगे दो संगठनिक बैठक

बांकुड़ा और कोलकाता में करेंगे चार क्षेत्रों के भाजपा नेताओं के साथ बैठक
कोलकाता
कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बावजूद अगला विधानसभा चुनाव करीब आने के कारण पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेताओं की गतिविधियां बढ़ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच और छह नवंबर को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आने का फैसला किया है।
कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए राष्ट्र व्यापी लॉकडाउन के बाद अमित शाह पहली बार बंगाल दौरे पर आ रहे है। कुछ दिन पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली में उन से मिल कर बंगाल की बिगड़ी कानून-व्यवस्था के बारे में उनसे शिकायत की है।
राज्यपाल से बंगाल की कानून-व्यवस्था के बारे में शिकायत करने के बाद शाह के बंगाल दौरे पर आने के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि शाह देश के गृहमंत्री हैं। प्रत्येक दिन उन्हें बंगाल में भाजपा के कैडरों के मारे जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसलिए हो सकता है कि वे घटना के बारे में खुद से पता लगाना चाहते हैं और पश्चिम बंगाल की स्थिति का आकलन करना चाहते हैं। कई लोगों को लगता है कि वह जमीनी हकीकत का पता लगाने आ रहे हैं।
– बाकी चार क्षेत्रों की होगी बैठक, बूथ स्तर की रणनीति पर होगा फोकस
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बंगाल को पार्टी ने सांगठनिक तौर से पांच क्षेत्रों में वभाजित किया है। इसमें से दिल्ली में एक क्षेत्र की बैठक हो गी है। लेकिन चार जोन की चुनावी बैठक बाकी है। शाह के बंगाल दौरे के दौरान बाकी चार क्षेत्र के पार्टी नेताओं और पदाधिकारियोें के साथ बैठक होगी। इस क्रम में पहली बैठक पांच नवंबर को बांकुड़ा में होगी और दूसरी बैठक छह नवंबर को कोलकाता में होगी। दोनों बैठकों में अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
शाह की बैठक को लेकर दिलीप घोष ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और सह बंगाल प्रभारी अरविन्द मेनन और दूसरे नेताओं के साथ बैठक की बैठक में शाह की बैठक की तैयारी के बारे में बातचीत की गई। शाह की बैठक में संबंधित क्षेत्र के पार्टी के जिला के पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय महासिचव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि बूथ स्तर पर चुनावी रणनीति बैठकों का फोकस होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो